×

Patna  पूर्व डीसीएलआर मैत्री सिंह पर विभाग ने कसा शिकंजा

 

बिहार न्यूज़ डेस्क पटना सदर अनुमंडल की पूर्व डीसीएलआर मैत्री सिंह पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की ओर से भेजी गई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. डीडीसी समीर सौरभ की अध्यक्षता में गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद पूर्व डीसीएलआर पर कार्रवाई होगी.

पूर्व डीसीएलआर और बिचौलियों के साठगांठ का मामला उजागर होने पर डीएम ने 17  को कार्रवाई के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा था. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने डीएम से इसकी वृहद जांच कराने का आग्रह किया. विभाग को ऐसी आशंका है कि इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हो सकता है. राजस्व कोर्ट की संचिकाएं कैसे बाहर गईं. अज्ञात लोगों की ओर से संचिकाओं का संधारण कैसे हो रहा था. क्या डीसीएलआर कार्यालय की बजाय शहर में दूसरे जगहों पर अवैध तरीके से बिचौलियों का दफ्तर तो नहीं संचालित हो रहा थी. कितनी ऐसी फाइलों थीं, जो लंबे समय से डीसीएलआर कोर्ट में लंबित थीं. कोर्ट में निपटाए गए मामले का पोर्टल पर अपलोड करने में कितना समय लगाया गया. ऐसे पहलू पर जांच का काम चल रहा है.

डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने की जांच

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि डीएम ने मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पूर्व डीसीएलआर पर कार्रवाई की जाएगी. इधर डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने  भी डीसीएलआर कोर्ट की संचिकाओं की जांच की. कई कर्मचारियों से अभी भी पूछताछ चल रही है. जानकारों का कहना है कि डीसीएलआर कार्यालय के कई कर्मचारियों ने दफ्तर में बिचौलियों की सक्रियता की बात स्वीकार की है.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क