×

Patna  पहले से दर्ज है मामला, थानेदार ने बना दिया आचरण प्रमाण-पत्र

 

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पहले से जिस व्यक्ति पर थाना में चेक बाउंस होने का मामला दर्ज है, वहां के ही थानाध्तक्ष ने उस व्यक्ति का बेहतर आचरण का प्रमाण-पत्र बना दिया. हालांकि, आरटीआई से सूचना मांगने पर दीपनगर के तत्कालीन थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने इस मामले में अपनी गलती मानी है.

उन्होंने कहा है कि तथ्य छुपाकर आचरण प्रमाण-पत्र बनवाया गया है. इसे रद्द करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, वर्तमान थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने बताया कि चेक बाउंस का मामला संगीन अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. फिर भी मामले की जांच की जाएगी. हो सकता है कि आवेदक ने केस का जिक्र नहीं कर तथ्य छुपाकर आचरण प्रमाण-पत्र बनवा लिया हो. वहीं दूसरी ओर, बेन प्रखंड के योगा बिगहा गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता धनंजय कुमार उर्फ गुड्डू ने जिले में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई आला अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत वरीय नेताओं को आवेदन भेजा है. आवेदन में कहा है कि तुंगी में तीन करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. इसका संवेदक के खिलाफ दीपनगर में पहले से ही मामला दर्ज है. इसके बाद भी थानाध्यक्ष ने आचरण प्रमाण-पत्र बना कर दे दिया. आवेदन देने के बाद भी योजना की राशि का भुगतान किया गया.

रेप पीड़िता के हत्यारे को जल्द मिले सजा

कोलकाता की रेप पीड़िता दिवंगत चिकित्सक के हत्यारे को अविलम्ब सजा दिलाने की मांग को लेकर चिकित्सकों ने  की शाम कैंडिल मार्च निकाला. सदर अस्पताल परिसर से मार्च का आरंभ किया गया. मार्च प्रजातंत्र चौक तक पहुंच कर एक लघु सभा में बदल गई.

यहां चिकित्सकों ने दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने इस घटना को जघन्यतम करार देते हुए सभी ने अवलिम्ब दोषी को सजा दिलाने की मांग की. आईएमए के निर्देश पर यह आयोजन हुआ, जिसमें डॉ.शम्बूक समेत डॉ.विमल प्रसाद सिंह, डॉ.सुधा शर्मा, डॉ.मधु शर्मा आदि दर्जनों चिकित्सक मौजूद रहे.

सभी ने इस घटना की घोर निंदा की और यह मांग भी रखी कि अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा पुख्ता की जाए ताकि आइंदा ऐसी कोई घटना न हो.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क