Patna डाटा इंट्री नहीं करने पर1 एचएम का वेतन बंद
बिहार न्यूज़ डेस्क ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री नहीं करना जिले के 1 सरकारी स्कूलों के एचएम को महंगा पड़ गया. जिले के 1 सरकारी स्कूलों के एचएम का से वेतन बंद कर दिया गया है.
समग्र शिक्षा डीपीओ राजन कुमार गिरि ने एचएम द्वारा कार्य में लापरवाही, स्वेच्छारिता व वरीय पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने पर वेतन बंद करते हुए उनसे शोकॉज पूछा है. 48 घंटे के अंदर शोकॉज का जवाब देने को कहा गया है. डीपीओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री होने पर ही वेतन चालू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई बार एचएम से शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री कराने का आदेश दिया गया है. बावजूद, कई स्कूलों के एचएम कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं. एचएम की लापरवाही की वजह से वरीय अधिकारी को जवाब देने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
इन स्कूलों के एक भी बच्चा की नहीं हुई डाटा इंट्री
बिंद के मठपर एनपीएस, एकंगरसराय के बालाबिगहा मध्य विद्यालय, दनियावां, मुहम्मदपुर, रूचनपुरा प्राइमरी स्कूल, हरनौत के महवाचक प्राइमरी, हिलसा के बभनबिगहा, कृष्णाबिगहा, मुरलीगढ़ मध्य विद्यालय व अलीपुर प्राइमरी स्कूल, इस्लामपुर के गंगटी प्राइमरी स्कूल, नूरसराय के मिल्कीपर, कठनपुरा, मोकरमपुर, गोडीहा प्राइमरी, बेलसर मध्य विद्यालय, सरमेरा के मलावां बिगहा, फतेपुर डुमरा प्राइमरी स्कूलों में एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं करायी गयी है. सत्र 2024-25 में महज दो लाख 63 हजार 998 विद्यार्थियों की ही डाटा इंट्री करायी गयी है.
सवा दो लाख बच्चों की नहीं हुई डाटा इंट्री
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार तक दो लाख 20 हजार 255 विद्यार्थियों के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर डाटा इंट्री नहीं करायी गयी है. जबकि, 27 स्कूलों के एचएम ने एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं करायी है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले के सरकारी स्कूलों में चार लाख 84 हजार 253 विद्यार्थी नामांकित थे.
पटना न्यूज़ डेस्क