×

Patna  परिजनों से मिले इनपुट पर जांच कर रही मुंगेर पुलिस

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  कासिम बाजार थाना के सोझी घाट से लापता नमन सिंह के मामले में पुलिस की जांच जारी है. नमन के परिजनों ने एसआईटी को कुछ इनपुट उपलब्ध कराकर उन बिंदुओं पर जांच की मांग की थी. परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट पर क्या जांच हुई या क्या पता चला इस संबंध में पुलिस कुछ नहीं बता रही.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस केस से जुड़ी डायरी काफी लेंदी हो गई है. कई लोगों के बयान लिए गए हैं. इन सभी बयानों को क्रॉस मैच कर अंतिम रिपोर्ट तैयार किया जायेगा. यही रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा. पुलिस के मुताबिक केस के आईओ सीडीआर की जांच कर रहे हैं. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नमन के परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट पर जांच जारी है.

 

ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

मझौलिया गुमटी के पास  एक युवक ट्रेन के चपेट में आ गया. इससे युवक सीने के पास से दो हिस्सों में कट गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसकी पहचान पुरानी गुदरी रोड के मो. छोटू (30) के रूप में हुई है. वह भाई में अकेला था. उसके पिता मो. इस्माइल व मां की मौत पहले ही हो चुकी है. वह मजदूरी करता था और अकसर नशे में रहता था. मोहल्ला के लोगों ने बताया कि छोटू की पहली और दूसरी पत्नी भी उसे पूर्व में ही छोड़ चुकी है. वह अकेला रह रहा था. काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस शव को रेलवे ट्रैक किनारे से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. थानेदार रवि गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है. अब तक कोई परिजन सामने नहीं आया है.

जदयू के दो खेमों में टकराव, पार्टी हित का हवाला

जदयू के एक धड़े ने  कुढ़नी के चढ़ुवा में वरीय नेता और पूर्व विधायक मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में मंथन शिविर का आयोजन किया. इसमें शामिल नेताओं ने जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा पर पार्टी हितों के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया. साथ ही एक सप्ताह में जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होने पर फिर से मंथन बैठक करने की चेतावनी दी. इसके लिए 25 अक्टूकर की तिथि तय की. पूर्व विधायक ने कहा कि संगठन में चुनाव के समय समाज को देखनेवाले नेताओं का बोलबाला हो गया है. इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया जा चुका है.

इधर, जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने सभी आरोपों को सिरे से नकारा और कहा कि पार्टी में खुद निष्क्रिय रहे वरीय नेता और कार्यकर्ता उनपर मनगढंत कहानी बना रहे हैं. इन लोगों को कई बार पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बुलावा दिया गया, लेकिन कभी आते ही नहीं हैं.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क