×

Patna  जेईई मेन: बिहार से इस बार 100 पर्सेंटाइल में एक भी छात्र नहीं

 
 

बिहार न्यूज़ डेस्क नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 23 विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं. 100 पर्सेंटाइल पाने वाले टॉपरों की सूची में बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी आदि राज्यों से एक भी विद्यार्थी नहीं है.
वहीं इसमें दिल्ली के दो, राजस्थान के तीन और हरियाणा के दो विद्यार्थी इस सूची में हैं. सबसे ज्यादा तेलंगाना के सात विद्यार्थी टॉपरों की सूची में हैं. महाराष्ट्र और आंध प्रदेश के तीन-तीन विद्यार्थी इस सूची में स्थान बना पाये हैं. तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक से एक-एक विद्यार्थी है. लिस्ट में एक भी छात्रा नहीं है. लड़कियों में गुजरात की द्विजा धर्मेश 99.99 परसेंटाइल लाकर टॉप रही.

अप्रैल सत्र में बेहतर करने का मौका :जिन छात्रों का स्कोर बेहतर नहीं है. उनके पास अप्रैल सत्र में बेहतर करने का मौका है. जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अंतिम तिथि दो मार्च है. जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा चार से  अप्रैल के बीच होगी.
सीनियर डायरेक्टर (परीक्षा) डॉ साधना पाराशर ने कहा कि परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक जारी की होगी. पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जेइइ एडवांस के जरिये आईआईटी में दाखिला मिलता है. एलन पटना के मेंटोर व जोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ विपिन योगी बताया कि विषयवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में सात डेसीमल में पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर एवं कुल एनटीए स्कोर जारी किया गया. यह एनटीए स्कोर छात्र की प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर ही लिया गया है.


पटना  न्यूज़ डेस्क