×

Patna  प्राचार्य की चेन-ब्रेसलेट ले भागी नकली पुलिस

 

बिहार न्यूज़ डेस्क कोतवाली थाना इलाके के विद्यापति मार्ग में  की सुबह बाइक सवार शातिरों ने नकली पुलिस बनकर वेद विद्यालय के प्राचार्य से दो लाख के जेवर ठग लिए. प्रायार्च को हड़काने के बाद असली चेन व ब्रासलेट की जगह नकली थमाकर भाग निकले.

पूरी घटना पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि ठगी का केस दर्ज किया गया है. विद्यापति मार्ग स्थित संत पशुपतिनाथ वेद विद्यालय के प्राचार्य अक्षय तिवारी  की सुबह करीब 10. बजे विद्यालय के गेट के समीप पहुंचे थे. उसी समय बाइक सवार दो लोग आए. उनमें से एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और खुद को पुलिस कर्मी बताया. पुलिस का अपना पहचान पत्र भी दिखाया. इसके बाद बोला कि विद्यालय के कोना पर बड़ा बाबू हैं, वहां चलिए. पीड़ित ने पूछा कि क्या हुआ है. वह जबरन प्राचार्य को विद्यालय के कोने पर ले गया. वहां तीन व्यक्ति पहले से खड़े थे. शातिर ने कहा कि चुनाव का समय है. रात में यहां हत्या हो गई. यह आपको मालूम नहीं है. इसके वजह से यहां गाड़ियों की जांच पड़ताल चल रही है और तुम सोने की चेन और ब्रासलेट पहनकर चल रहे हो. बदमाशों ने उनके गले से चेन और हाथ में पहना हुआ ब्रासलेट निकाल लिया. यही नहीं दिखाने के लिए बदमाश ने अपने गैंग के एक सदस्य के गले से चेन और अंगूठी भी निकाल ली. इसके बाद एक सफेद कागज में चेन व ब्रासलेट को रखने के दौरान उसे बदल दिया और पीड़ित के झोला में रख दी. बदमाशों ने कहा कि तुम यहां से जल्दी जाओ और बदमाश भी बाइक से फरार हो गए. विद्यालय के गेट पर पहुंचने के बाद जब पीड़ित ने जेवर को निकाला तो उसमें नकली चेन और अंगूठी मिली.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क