Patna पहल अस्पतालों के कपड़ों की धुलाई भी दीदियां करेंगी
बिहार न्यूज़ डेस्क जीविका दीदियां अब पटना जिले के पांच अस्पतालों में पौष्टिक और स्वच्छता के साथ बने भोजन के अलावा साफ-सफाई का जिम्मा भी उठाएंगी. अस्पतालों के कपड़े और बेडशीट आदि की धुलाई का जिम्मा अब निजी एजेंसियों का नहीं मिलेगा. दीदियां ही कपड़े और बेडशीट की साफ-सफाई करेंगी.
दरअसल, पटना जिले के पांच अस्पतालों में संचालित जीविका दीदी की रसोई में अब लॉन्ड्री (धुलाई घर) की भी शुरुआत हो रही है. इसमें गुरु गाबिंद सिंह सदर अस्पताल पटना सिटी, मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल, पाली, दानापुर और बाढ़ अनुमंडल अस्पताल शामिल हैं.
इन अस्पतालों की बेडशीट, पर्दा,तकिया का खोल, मरीजों के इलाज के समय इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े अब दीदियां ही धुलेंगी. प्रत्येक लॉन्ड्री में सुपरवाइजर समेत 5 से 7 दीदियां रहेंगी.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जीविका के साथ एमओयू किया था. अब कम समय में अस्पताल में ही कपड़े धुलकर समय से अस्पतालों में दे दिए जाएंगे. अब तक यह काम निजी एजेंसियां कर रही थी. मसौढ़ी में को उद्घाटन होगा. जानकारी के मुताबिक 27 तक सभी अस्पतालों में इसकी शुरुआत हो जाएगी.
जू के कर्मियों का काइरोप्रैक्टिक से इलाज हुआ
संजय गांधी जैविक उद्यान की ओर से उद्यान के एजुकेशन हॉल में काइरोप्रैक्टिक उपचार के लिए कैंप लगा. इसमें विश्व प्रसिद्ध काइरोप्रैक्टिक डॉ. रजनीश कांत ने जू के पदाधिकारियों और कर्मचारियों का इलाज किया. इस तकनीक से मरीजों के असाध्य रोगों का विशेष तकनीक से इलाज किया जाता है. मौके पर जू निदेशक सत्यजीत कुमार, उप निदेशक शशि भूषण प्रसाद,डॉ. अमित कुमार, आनंद कुमार, अरविंद कुमार मौजूद थे.
राजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने व्यास निषाद
राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष व्यास निषाद को और जय राम सिंह को सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया. को उपेंद्र सहनी ने कहा कि ये लोग वीआईपी छोड़कर हमारी पार्टी में सदस्यता ग्रहण की है. मौके पर अरुण यादव, सूरज निषाद, अरुण चौधरी, रिंकी निषाद, टिंकू कुमार साहनी शामिल हुए.
पटना न्यूज़ डेस्क