×

Patna  दुस्साहस लूट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक को मारी गोली

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  लूट का विरोध करने पर रानीतालाब थाना क्षेत्र के बराह गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक रितेश कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. दो की संख्या में बदमाश रुपये लूटने पहुंचे थे. लुटेरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये बैग में भर भी लिए थे. लेकिन विरोध के कारण वे बैग छोड़कर भागने को विवश हो गए. रितेश कुमार का बिहटा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

थानेदार दुर्गेश कुमार गहलौत ने बताया कि आरोपितों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. तनकीकी जांच भी जारी है. निसरपुरा गांव निवासी रितेश कुमार बराह गांव में पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बताया जाता है कि  की दोपहर वे अकेले सीएसपी में थे. तभी बाइक से वहां दो बदमाश आए. आते ही बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर सीएसपी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये एक बैग में भर लिए. जैसे ही लुटेरे भागने को हुए तभी रितेश कुमार ने शोर मचा दिया और एक को दबोच लिया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्र होने लगे. इतने में बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने कुल चार गोलियां चलाई. इनमें से एक गोली सीएसपी संचालक रितेश के कंधे और दूसरी उनके पैर में लगी. बाद में अपराधी रुपये से भरा बैग छोड़कर बाइक से फरार हो गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल सीएसपी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना के बाद थानेदार और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क