×

Noida  कम खर्च वाली ई-साइकिल लोगों को भा रही, सभी के लिए प्रवेश निशुल्क

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में चल रहे ईवी इंडिया एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडल पेश किए हैं. ग्रेटर नोएडा की रास इंजीनियर्स कंपनी अपनी ईवी साइकिल लेकर आई है. कम लागत में चलने वाली ये साइकिल लोगों को काफी पसंद आ रही. मेले में कंपनी के स्टॉल पर जाकर लोग इसके बारे में जानकारी ले रहे और बुकिंग करा रहे.

इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर पर बाइक का सफर साइकिल से तय किया जा सकता है. यह साइकिल कामकाजी महिलाओं, छात्र-छात्राओं और डिलीवरी ब्वॉय जैसे लोगों के लिए कारगर साबित होगी. कंपनी के एमडी अनंत रंजन ने बताया कि उनकी कंपनी ने मजदूर वर्ग के लोगों के बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार की है. यह ईवी साइकिल फैक्टरी में काम करने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए तैयार की गई है. फैक्टरी में काम करने वाली महिलाओं और मजदूर वर्ग के लोगों की आमदनी के अनुरूप इसकी कीमत तय की गई है.

कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 24 हजार रुपए रखी है. इसका खर्च महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर का है. ये साइकिल एक बार में चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इसकी स्पीड 25 किलोमीटर रखी गई है. कामकाजी महिलाओं और मजदूरों के अलावा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और डिलीवरी ब्वॉय भी इस इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि जो लोग इलेक्ट्रिक बाइक नहीं खरीद सकते वह इस साइकिल का इस्तेमाल कर आसपास की दूरी तय कर सकते हैं. मेले में आए लोग इस साइकिल को काफी पसंद कर रहे हैं.

सभी के लिए प्रवेश निशुल्क

इस मेले में सभी लोगों के आने के लिए प्रवेश निशुल्क है. कोई भी व्यक्ति सुबह 1000 बजे से शाम के 600 के बीच मेला देखने जा सकता है. एक्सपो मार्ट के हाल नंबर एक और दो में मेला लगाया गया है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क