×

Noida  स्कूल बस की फिटनेस के लिए प्रधानाचार्य तलब होंगे
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  स्कूल बस की फिटनेस के लिए प्राचार्य व परिचालक को तलब किया जाएगा. उनके सवालों का जवाब परिवहन विभाग देगा.  आरटीओ गाजियाबाद अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एआरटीओ को स्कूल बस की फिटनेस कराने के निर्देश दिए गए हैं.

14 हजार से ज्यादा स्कूल बसें पंजीकृत हैं. इनमें से 295 बसों का फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ. दो बार नोटिस भेजकर 42 बसों का फिटनेस चेक किया जा चुका है. एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि सड़कों पर अभियान के अलावा स्कूल जाकर बसों की जांच की गई है. स्कूलों और संचालकों का तर्क है कि बस सड़क पर नहीं चल रही है. इसलिए फिटनेस जांच नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर बस का फिटनेस टेस्ट नहीं होता है तो उसे परिवहन विभाग के हवाले किया जा सकता है. इस संबंध में स्कूल और बस संचालकों को फोन कर जवाब मांगा जाएगा. यह बैठक डीएम की अध्यक्षता में होगी.

एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि अप्रैल और उसके बाद जुलाई-अगस्त में किए गए जांच अभियान में 80 से अधिक स्कूल बसें अनुपयुक्त पाई गईं.

नोएडा न्यूज़ डेस्क