×

Nalanda रेल यात्रियों को लूटने वाले दो शातिर धराए

 

बिहार न्यूज़ डेस्क रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों का सामान लूटकर भाग निकलने वाले अंतरजिला गिरोह के दो शातिरों को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक अहियापुर थाना के माधोपुर मिठनसराय निवासी विकास कुमार और दूसरा भोजपुर जिले के बिहिया थाना के उमरावगंज कर्जा का निवासी मो. इब्रान हसन है.

इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड एवं लूटे गए एटीएम कार्ड का उपयोग कर खरीदे गए हार्डवेयर के सामान बरामद किए गए हैं. पूछताछ में दोनों शातिरों ने गिरोह के पांच लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिनके सत्यापन व गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है. एएसपी नगर भानू प्रताप ने बताया कि बीते छह  को पूर्वी चंपारण के पताही थाना के बेतौना निवासी राजेश्वर सिंह ट्रेन से उतरे थे. वह सुबह करीब छह बजे जंक्शन से निकलकर बाहर आए और मोतिहारी जाने के लिए गाड़ी की तलाश करने लगे.

इसी दौरान बाइक से आए दो बदमाश उनका ट्रॉली बैग छीनकर भाग गए. राजेश्वर सिंह को एक रिश्तेदार की शादी में जाना था, इसलिए वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए बगैर मोतिहारी अपने घर चले गए. अगले दिन बैंक में जाकर स्टेटमेंट लिया तो पता चला कि एटीएम कार्ड से पैगंबरपुर में पांच बार में 50 हजार रुपए की निकासी की गई थी. साथ ही 40600 और 40 हजार रुपए के सामान की खरीदारी की गई थी.

सरपंच के आवासीय परिसर में शराब फेंककर भागे धंधेबाज

भगवानपुर पंचायत की सरपंच स्वाति के आवासीय परिसर में चार कार्टन शराब रखकर बाइक व स्कूटर से आए चार धंधेबाज फरार हो गए. उसी समय सरपंच की नींद खुल गई. उन्होंने सीसीटीवी पर नजर डाली तो शराब धंधेबाजों की करतूत दिख गई.

सरपंच ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आवासीय परिसर में 40 बोतल फेंकी गई शराब के साथ धंधेबाजों की मौके पर छूटी बाइक, स्कूटी व एक मोबाइल जब्त की है. घटना को लेकर भगवानपुर सरपंच के आवेदन पर  शराब धंधेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सरपंच ने पुलिस को बताया है कि शराब फेंकने वाले चार युवकों में एक राजकुमार को पहचान लिया गया है. मौके पर टूटा मोबाइल उसी का है. सरपंच ने एफआईआर के साथ घटना की सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपी है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि धंधेबाज चिह्नित किए गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क