Nalanda आलू-टमाटर की एक हजार 170 एकड़ में की जाएगी खेती
बिहार न्यूज़ डेस्क तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ पूर्वी चंपारण से जुड़े किसान आलू व टमाटर की खेती कर मालामाल होंगे. इस संघ से निबंधित 17,116 किसानों के खेत में चालू रबी सीजन में आलू 585 एकड़ व 585 एकड़ में टमाटर की खेती की शुरुआत होगी.
इसको लेकर किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू किया गया है. इस योजना से संघ से जुड़े आठ जिलों के किसानों को लाभ होगा.
प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 5 एकड़ में आलू व टमाटर की खेती का लक्ष्य:प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 5 एकड़ में आलू व टमाटर की खेती का लक्ष्य रखा गया है. अधिकतम 15 एकड़ तक आलू व टमाटर की खेती किसान एक ब्लॉक में कर सकेंगे. एक किसान को आधा एकड़ के लिए बीज मुहैया कराए जाएंगे.
आलू व टमाटर के बीज का दर निर्धारित: आलू व टमाटर के बीज का दर निर्धारित है. आलू बीज प्रति किलो 38.70 रुपए यानि 3870 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को दिए जाएंगे. बीज के लिए किसानों को नकद भुगतान नहीं करना होगा. जब आलू फसल तैयार होगा, उस समय बीज का दाम काटकर किसानों को शेष राशि दी जाएगी. किसानों से 10 रुपए किलो या प्रचलित बाजार भाव पर आलू की खरीद की जाएगी. प्रसंस्कृत आलू बीज किसानों को दिया जा रहा है.
2.95 रुपए प्रति टमाटर पौधे का दर निर्धारित :किसानों को 2.95 रुपए प्रति टमाटर पौधे का दर निर्धारित है. किसानों को प्रसंस्कृत टमाटर के पौधे दिए जा रहे हैं. टमाटर पौधे लेने के समय किसानों को पौधे के पैसे अभी नहीं देना है. फसल तैयार होने पर किसानों से 4 रुपए किलो या प्रचलित बाजार भाव पर टमाटर की खरीद होगी. उस समय किसानों से टमाटर पौधे के पैसे लिए जाएंगे.
इस योजना से पूर्वी चंपारण सहित आठ जिलों के किसान होंगे लाभान्वित
इस योजना से पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान व सारण जिला के किसान लाभान्वित होंगे. किसानों की आय बढ़ाने के लिए संघ के द्वारा यह खेती कराई जा रही है. बीज के लिए 6252-296238 पर संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं.
कहते हैं अधिकारी:तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ के चेयरमैन अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि आलू व टमाटर की खेती के लिए बीज का वितरण शुरू किया गया है. संघ से जुड़े किसानों को इस योजना से लाभ होगा
नालंदा न्यूज़ डेस्क