×

Nalanda बच्चों में शिक्षक चरित्र और संस्कार का करें विकास

 

बिहार न्यूज़ डेस्क बच्चों में शिक्षक चरित्र और संस्कार का अच्छी तरह से विकास करें. ये होनहार नौनिहाल ही हमारे देश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं. हमारा (शिक्षकों का) काम सिर्फ उन्हें शिक्षा देना (किताबी पढ़ाई) मात्र नहीं है. बल्कि, हमें उन्हें ज्ञानवान बनाना होगा. ताकि वे समाज व देश में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

बिहारशरीफ सुंदरगढ़ ब्रिलिएंट कॉन्वेंट परिसर में  सम्मान समारोह में चेयरमैन डॉ. शशिभूषण कुमार ने कहा कि यही बच्चे कल देश को चलाएंगे. डॉक्टर और इंजीनियर बनकर देश समाज की सेवा करेंगे. इस समारोह में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्रों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला आफजाई की. निर्देशक डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि बाल दिवस मौक पर 14  को कई तरह की प्रतियोगिताएं हुई थी. इसके विजेताओं को  सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ. पुष्पलता विद्यार्थी ने कहा कि ये बच्चे नन्हे पौधे की तरह हैं.

ई-शिक्षा पर एमडीएम की रिपोर्ट इंट्री करने के बाद ही मिलेगी राशि

जिले के 37 फीसदी स्कूलों द्वारा एमडीएम से लाभान्वित छात्रों का डाटा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर इंट्री नहीं कराया जा रहा है. जबकि, एमडीएम निदेशक ने शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री कराने का आदेश दिया है. जिले के बेहद खराब प्रदर्शन पर डीईओ राजकुमार ने नाराजगी जतायी है.

उन्होंने एचएम व एमडीएम बीआरपी को पत्र भेजा है. चेताते हुए कहा है कि जिस दिन एमडीएम से लाभान्वित छात्रों की डाटा इंट्री नहीं करायी जाएगी, इन तिथि को एमडीएम बंद मानते हुए खाद्यान व राशि नहीं दी जाएगी. यदि, इन तिथियों की राशि दी जाती है तो व्यय करने वाले दोषी कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. उनके वेतन से समतुल्य राशि की वसूली की जाएगी. साथ ही, वेतन बंद करने की भी बाध्यता होगी.

एमडीएम बीआरपी व डाटा ऑपरेटरों को भी आदेश दिया है कि अपने प्रखंड क्षेत्र के एचएम से समन्वय स्थापित कर ई-शिक्षाकोष पर शत प्रतिशत डाटा इंट्री अन्यथा की स्थिति में मानदेय बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

10 प्रखंडों का खराब प्रदर्शन :

एमडीएम डीपीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 63 फीसदी स्कूलों द्वारा ही डाटा इंट्री करायी जा रही है. इसमें भी बेन, बिहारशरीफ, गिरियक, हरनौत, इस्लामपुर, करायपरसुराय, नगरनौसा, नूरसराय, रहुई व सिलाव प्रखंडों की स्थिति असंतोषजनक है. धीमी गति से डाटा इंट्री करायी जा रही है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क