×

Nalanda मुंगेर से हर माह पहुंच रही 200 से अधिक पिस्टल, जिले के हर इलाके में हथियार सप्लाई का बन गया नेटवर्क

 

बिहार न्यूज़ डेस्क हर माह 200 से अधिक पिस्टल मुजफ्फरपुर पहुंच रही है, जिन्हें हथियार तस्कर मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार के अपराधियों को बेच रहे हैं. हथियार तस्करों ने इतना बड़ा नेटवर्क बना लिया है कि जिले के हर इलाके में आसानी से पिस्टल उपलब्ध हो जा रहे हैं.

नई उम्र के अपराधी पिस्टल लेकर लूट और छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. डीजे पर डांस के दौरान भी टीन एजर्स पिस्टल लहराते हुए दिख रहे हैं. 15 से 20 हजार रुपये में लोडेड पिस्टल बेची जाने की बात बताई जा रही है. पूरे नेटवर्क को लेकर विशेष शाखा और खूफिया विभाग की रिपोर्ट में स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कराया गया है. इसमें जेल से छूटे पुराने हथियार तस्करों के सक्रिय होने की बात बताई गई है. देसी स्तर पर मुंगेर में बनी पिस्टल और कट्टा के साथ हाल में लगातार अपराधियों को पकड़ा गया है. हालांकि, गिरफ्तार अपराधी हथियार सप्लायर का सुराग पुलिस को नहीं दे रहे हैं. हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस भी इसके सप्लायर के नेटवर्क को नहीं खंगाल रही है. इस साल पुलिस ने 200 से अधिक पिस्टल और सैकड़ों गोलियां जब्त की है. कई हथियार तस्कर भी गिरफ्तार किए गए, लेकिन आवक और सप्लाई में कमी नहीं आ रही है.

हथियार तस्करी के नेटवर्क को लेकर पुलिस टीम काम कर रही है. पुराने हथियार सप्लायर की वर्तमान गतिविधियों की जांच के निर्देश सभी थानेदारों को दिए गए हैं. इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा.

- राकेश कुमार, एसएसपी

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क