×

Nalanda व्यवसायी के घर से 45 लाख के गहने चुरा ले गए, छोटी कल्याणी के पास दिन में हुई वारदात

 

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर थाना के छोटी कल्याणी स्थित बीबीजान लेन में महिला व्यवसायी के घर से 45 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए. इस संबंध में व्यवसायी राजकुमार साह की पत्नी रेखा देवी ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें मोहल्ला के ही छह युवकों पर गहना चोरी में संलिप्त होने की आशंका जताई है. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने  छोटी कल्याणी चौक से लेकर बीबीजान लेन तक के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला.

रेखा ने पुलिस को बताया है कि घटना बीते 10 अक्टूबर की है. सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच में चोरी की वारदात हुई है. उसने बताया कि घटना के दिन 11 बजे वह अपने छोटे पुत्र के साथ पक्की सराय स्थित दुकान पर चली गई थी. बड़ा बेटा घर पर ही था. बड़े बेटे का कहना है कि कुछ देर के बाद वह भी पीएंडटी स्थित आवास पर चला गया. घर में ताला लगा था. गेट का ताला तोड़कर चोर घुसे और अलमारी तोड़कर 45 लाख रुपये के गहने और एक लाख 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया. रेखा ने स्थानीय रवि, रोहित, रजनी, सोनू और पड़ोस में गुड्डू की दुकान के कर्मियों पर शक जताया है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि रेखा देवी ने बड़े बेटे पर भी संलिप्तता की आशंका जताई है.

मिठनपुरा में पांच लाख के गहने की चोरी

मिठनपुरा थाना के न्यू कॉलोनी निवासी शहनवाज अहमद के बंद घर का ताला काटकर घुसे चोरों ने करीब पांच रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया. इसको लेकर शहनवाज अहमद ने मिठनपुरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मोहल्ले का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

दो घरों से नकद सहित दो लाख की संपत्ति चोरी

महिमा गोपीनाथपुर गांव में  देर रात चोरों ने विकास राय और ललन राय के घर से नकदी सहित दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने विकास राय के घर से बक्सा तोड़कर उसमें रखे नकद 16 हजार, सोना व चांदी के गहने की चोरी की. इसके बाद ललन राय के घर में घुसकर चोरी की. पुलिस जांच कर रही है

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क