Nalanda छापेमारी में चार बदमाश गिरफ्तार
बिहार न्यूज़ डेस्क चोरी के आरोप में नगर पुलिस द्वारा एक बदमाश को पकड़े जाने के बाद पूछताछ में देवघर में हो रही चोरी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. पूछताछ में गिरोह के बारे भी में बताया. उसकी निशानदेही पर नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में देर शाम सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना के कर्णगढ़ गांव में छापेमारी की गयी.
वहां से पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने भी पुलिस को चोरी की जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर गांव अवस्थित एक आभूषण दुकान में छापेमारी की गयी. वहां से लाखों रुपए नकदी व लाखों रुपए के आभूषण के अलावे चोरी के आभूषण को गलाकर बनायी गयी सिल्ली जब्त कर ली गयी. उसके बाद पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सबों को नगर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार चारों बदमाशों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तो सभी का चेहरा मिल गया. उसके बाद सभी ने चोरी की बात स्वीकार भी कर ली है. जानकारी के अनुसार उक्त घटना को अंजाम देने में कुल 10 अपराधियों का सहयोग लिया गया था. जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आभूषण दुकानदार के कहने पर ही गांव निवासी अपराधियों द्वारा देवघर के विभिन्न जगहों में चोरी, डकैती व अन्य प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.
धरहरा प्रखंड मे नल-जल योजना बदहाल
धरहरा प्रखंड में नल जल योजना की स्थिति बदहाल है. लाभुकों को प्यास बुझाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बुझ पा रही है. माताडीह के पहाडपुर, आजिमगंज सहित अन्य गांवो मे जल के लिए नल तो लगाए गए है. वही इससे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पूरी तरह से अंजान बनी हुई है.
नालंदा न्यूज़ डेस्क