×

Nalnda बिहारशरीफ-अस्थावां रेलखंड को फरवरी तक चालू करने की तैयारी
 

 

बिहार न्यूज़ डेस्क बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा रेल लाइन निर्माण से जुड़ा मामला सुलझ नहीं रहा है। ऐसे में रेलवे ने अस्थाना तक रेलवे सेक्शन शुरू करने का फैसला किया है. इसे फरवरी 2023 तक चालू करने की योजना है। साथ ही, अस्थाना में एक रेलवे गोदाम बनाया जाएगा। इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है। गोदाम बनने से किसानों को काफी फायदा होगा। उन्हें आसानी से खाद मिलने लगेगी। वहीं दूसरी ओर स्थानीय रूप से उत्पादित अनाज को बाहर भेजना सुविधाजनक होगा। अस्थाना में यह रेलवे का दूसरा गोदाम होगा। इसका पहला गोदाम वेना में स्थापित किया गया है।

चार साल पहले तक नालंदा जिले के बिहारशरीफ में ही रेलवे गोदाम था। वह भी बहुत छोटा है। इससे कम्पोस्ट की रैक नीचे आ जाती थी। ऐसे में जिले में खाद महंगी हुई। बिहारशरीफ-शेखपुरा रेल खंड के निर्माण पर 1,473 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। मौजूदा बजट में केंद्र सरकार ने 525 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं.

उप मुख्य अभियंता शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि अस्थाना से बिहारशरीफ के बीच 36 छोटे व चार बड़े पुलों का निर्माण किया जाना है. 36 में से 26 का काम पूरा हो चुका है। जबकि बड़े पुलों का 90 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। मालती में बिहारशरीफ से अस्थाना के बीच ठहराव किया गया है। बिहारशरीफ से अस्थाना की दूरी 13 किलोमीटर है।

नींव वर्ष 2003 में रखी गई थी:

इस रेलवे लाइन की नींव तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2003 में शेखपुरा स्टेशन पर ही रखी थी। 19 साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।

नारायणपुर में फंसा है पेंच

नारायणपुर गांव के पास ढाई किमी के निर्माण में भूमि अधिग्रहण की समस्या अटकी हुई है। यह मामला विचाराधीन है। इस दौरान इसके अंतर्गत आने वाली जमीन के मालिकों को उनकी मांग से कम राशि दी जा रही है. नारायणपुर मौजा के किसानों का कहना है कि जमीन रिहायशी है। लेकिन, एक फसली कृषि भूमि का मुआवजा दिया जा रहा है।
नालंदा  न्यूज़ डेस्क