Nainital में बगैर होटल बुकिंग के एंट्री नहीं, पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल की बुकिंग ही होगी मान्य, दोपहिया वाहनों के शहर में प्रवेश पर भी रहेगा प्रतिबंध
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, नैनीताल में प्रवेश को पर्यटन सीजन के दौरान होटल की बुकिंग जरूरी होगी. होटल भी वही मान्य होगा जिसका पर्यटन विभाग में पंजीकरण हो. हालांकि ये नियम कब से लागू होगा इसकी तारीख अभी तय नहीं की है. माना जा रहा है वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या बढ़ते ही ये नियम लागू हो सकता है. ऐसे में पर्यटकों की मुसीबत बढ़ने की आशंका है. इसके अलावा टू व्हीलर से नैनीताल आने वालों का भी प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.
नैनीताल में डीएम धीराज गर्ब्याल ने पर्यटन सीजन को लेकर पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शहर में जाम, यातायात प्रबंधन, रूसी बाईपास में सुविधा समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. डीएम ने शहर का भीतरी यातायात प्लान बनाने के साथ ही उसे प्रभावी रूप से लागू कराने के
निर्देश दिए. साथ ही कहा कि रूसी बाईपास में अतिरिक्त शौचालय, पानी, बिजली की व्यवस्था कर ली जाए. पर्यटक वाहनों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. इसके लिए जिला पंचायत संबंधित ठेकेदार के साथ मिलकर स्थान का चयन करें. उन्होंने बाईपास मार्ग पर सोलर लाइट लगाने के निर्देश भी दिए. साथ ही शहर के भीतर जाम से निपटने को सड़क पर वाहन पार्क नहीं करवाने के निर्देश दिए.
होटल पंजीकरण बन सकता है मुसीबत
जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजेंद्र पांडे ने बताया कि शहर में 270 होटल और गेस्ट हाउस हैं, जबकि 80 पंजीकृत होम स्टे चल रहे हैं. धरातल पर कुल डेढ़ हजार से अधिक होटल संचालित हो रहे हैं. डीएम ने सभी गैर पंजीकृत होटलों से अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट व महासचिव वेद साह ने भी सभी गैर पंजीकृत होटल संचालकों से अपील की है कि वह जल्द ही पर्यटन विभाग में अपना पंजीकरण करा लें.
एंट्री प्वाइंट पर पर्यटकों को सुविधाएं दे प्रशासन
पर्यटन कारोबारियों ने कहा एंट्री प्वाइंट पर पर्यटक वाहनों को रोक तो दिया जाता है, लेकिन वहां मूलभूत सुविधा नहीं होने से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती है. बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट, सीएमओ डॉ.भागीरथी जोशी, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम राहुल शाह आदि रहे.
नैनीताल न्यूज़ डेस्क !!!