×

Nainital यूकेडी की ‘कुर्सी’ फ्रीज, अर्जुन हुए निर्दलीय

 
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, यूकेडी प्रत्याशी अब पार्टी के सिंबल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। निर्वाचन आयोग को उनके नामांकन पत्र में खामी मिली है। हालांकि, उनके पास अभी भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मौका होगा। गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान यूकेडी से नामांकन कराने वाले अर्जुन कुमार देव के पपत्र में खामी मिली। अर्जुन कुमार देव को पार्टी सिंबल के फार्म ए ए बी को भरना था। अर्जुन कुमार ने बुधवार को नामांकन पत्र के साथ फार्म बी तो भरा, लेकिन ए नहीं दिया। अर्जुन कुमार के मुताबिक गुरुवार को उन्होंने पार्टी अलाकमान से फार्म एक की कॉपी मंगवाकर जमा भी कर दिया था, लेकिन निवार्चन आयोग ने नियमों का हवाला देते हुए फोटो कॉपी को अमान्य करार दिया। इससे यूकेडी के सिंबल कुर्सी को फ्रीज कर दिया गया। जिला नर्विाचन अधिकारी ने अंतिम सूची जारी कर दी है। सूची में अन्य सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।नैनीताल न्यूज़ डेस्क!!!