×

Nagaur नागौर में अवैध खनन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई : 110 जगहों पर छापेमारी, 60 मामले दर्ज
 

 

राजस्थान न्यूज डेस्क, नागौर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 110 जगहों पर छापेमारी की. 60 प्रकरण दर्ज कर 51 ट्रैक्टर-ट्रॉली-13 डंपर सहित कुल 64 वाहन जब्त किए गए। वहीं अवैध खनन में लिप्त 63 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया है. रविवार को सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक अभियान चला। जिसमें पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।

जिसमें 229 टन अवैध पत्थर व 431 टन अवैध बजरी बरामद की गई। एसपी ने कहा कि जिले में अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं.

ऐसे में सघन अभियान चलाकर और गुपचुप तरीके से यह कार्रवाई की गई, ताकि अवैध माफियाओं में भय बना रहे, वहीं जिले में शांति व्यवस्था कायम हो सके. इस अभियान में थाना टीमों के साथ आरएसी जवानों, क्यूआरटी जवानों व डीएसटी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
नागौर न्यूज डेस्क!!!