Nagaur नाव के लेनदेन को लेकर युवक को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, वह भाग निकला

 
Nagaur नाव के लेनदेन को लेकर युवक को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, वह भाग निकला

राजस्थान न्यूज डेस्क,नावांसिटी उपखण्ड मुख्यालय के पुरानी रेलवे स्टेशन वार्ड 2 में आपसी लेनदेन के चलते आत्मघाती हमले होने लगे है। एक विवाद को लेकर नावां में दो पक्षों की ओर से मामले दर्ज करवाए गए है। जानकारी के अनुसार राजकुमार जाट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि दिन में 1 बजे में वह मोटरसाइकिल से पुरानी स्टेशन से अपने घर जा रहा था।

इसी दौरान मालियों की ढाणी के पास पहुंचा। तभी मुझको जान से मारने की नीयत से बैठे हरिराम, सुरेश पुत्र हरिराम व दीपक पुत्र श्रवण कुमावत निवासी नावां व 2-3 अन्य ट्रैक्टर पर आए तथा ट्रैक्टर से उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। वहीं मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर को उसकी गाड़ी के ऊपर चढ़ा दिया।

बदमाशों ने उस पर जान से मारने के लिए लगातार प्रयास किए लेकिन वह बच निकला। उक्त घटना से अपनी जान वहां से भागकर एक घर में घुस गया तो फिर तीन चार-बार ट्रैक्टर को उसकी गाड़ी के ऊपर चढ़ा दिया व मोटरसाइकिल को चकनाचूर कर दिया। इसको लेकर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा रिपोर्ट दर्ज की है। मौके पर मौजूद लोग व पुलिस।

"पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है तथा जल्द ही अपराध करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास किया जाएगा।"

नागौर न्यूज डेस्क!!!