×

Nagaur Loksabha Election 2024 Result नागौर जिले में 42225 वोटों से जीते इंडी गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल

 
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! नागौर में लोकसभा चुनाव की गिनती जारी है. यहां इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 41 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं प्रतिद्वंदी ज्योति मिर्धा लगातार पिछड़ रही हैं. इस बीच बेनीवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे.

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने कहा- नागौर में चुनाव के बाद ज्योति मिर्धा ने हरियाणा जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। ये लोग एक जगह टिककर नहीं रहते. मायरा शब्द के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब मायरा वोटों से भर देंगे और जब उनके परिवार में काम होगा तो वो मायरा को नोटों से भी भर देंगे. बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वे पार्टी कार्यालय में भोजन व्यवस्था देखते थे. मैंने पहले ही कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद उन्हें वहीं काम करना है.

आपको बता दें कि बेनीवाल और मिर्धा के अलावा बसपा के गजेंद्र सिंह राठौड़, अभिनव राजस्थान पार्टी के डाॅ. राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) के अशोक चौधरी, हनुमान सिंह कालवी, निर्दलीय हरिराम, निर्दलीय प्रेमराज खारड़िया, निर्दलीय अमीन खान, निर्दलीय राजकुमार जाट भी मैदान में हैं. गौरतलब है कि नागौर लोकसभा क्षेत्र के लिए 57.22 फीसदी मतदान हुआ. क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में 153 राउंड में ईवीएम वोटों की गिनती अभी जारी है.