×

Muzaffarpur जून में चालू हो जाएगा सीवरेज, समय पर पूरा करना होगा काम

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  शहर में निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम अगले जून में चालू हो जाएगा.  को पटना में हुई स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने यह निर्देश दिया. नगर आयुक्त सह एमडी नवीन कुमार ने जानकारी दी कि सीवरेज सिस्टम को लेकर मैकेनिकल काम चल रहा है. पाइपलाइन व मेनहोल निर्माण अंतिम चरण में है. कुल 84 किमी पाइपलाइन बिछाई जानी है. इस पर प्रधान सचिव ने सीवरेज सिस्टम, एसटीपी व अन्य काम समय पर पूरा करने की हिदायत दी. स्मार्ट सिटी की सबसे मंहगी 322.45 करोड़ की योजना सीवरेज सिस्टम व अंडरग्राउंड मेन स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज के तहत सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम के साथ दाउदपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी चल रहा है. इसके अलावा सिकंदरपुर इलाके में तीन इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इन्हीं स्टेशनों के जरिए सीवरेज का गंदा पानी एसटीपी में पहुंचाया जाएगा.

● पटना में हुई स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में मिला निर्देश

● मुजफ्फरपुर नगर निगम से जुड़े प्रोजेक्ट की हुई समीक्षा

बैरिया बस टर्मिनल का निर्माण शुरू होने के बाद फिर से स्टैंड के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण होने लगा है. फिलहाल 50 से अधिक अस्थायी दुकानें खुल चुकी हैं. यह सिलसिला जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में निर्माण कार्य के दौरान बाधा उत्पन्न हो सकती है. इससे पूर्व बीते दिसंबर में बैरिया स्टैंड एरिया से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद निर्माण का काम शुरू हुआ. फिलहाल टर्मिनल भवन के बेसमेंट का काम चल रहा है.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क