×

Muzaffarpur मदद के बहाने स्टेशन से ला युवती की कर दी हत्या

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  हत्या के बाद युवती का शव स्टेशन रोड में फेंके जाने के मामले का नगर थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल स्टेशन रोड के परचून दुकानदार अमित कुमार उर्फ सोनू और उसके साथी कुढ़नी थाना के बंगरा वंशीधर गांव निवासी राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अमित को नेपाल भागने के दौरान पुलिस ने सीतामढ़ी से दबोचा. पुलिस ने शव फेंकने के लिए इस्तेमाल बाइक भी राजन के घर से बरामद कर ली है. वहीं, हत्या में इस्तेमाल खून से सनी ईंट भी जब्त कर ली गई है. पूछताछ में दोनों ने घटना के संबंध में जो बात बताई है वह रोंगटे खड़ी करने वाली है.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी नगर भानू प्रताप सिंह ने  बताया कि कांड का मास्टर माइंड अमित है. वह स्टेशन रोड में पान पुड़िया और परचून की दुकान चलाता है. मूलरूप से भागलपुर जिले का रहने वाला है. मिठनपुरा के पीएंडटी कॉलोनी में उसका घर है. धर्मशाला कटहीपुल मोहल्ला में किराए पर एक रूम ले रखा है. उसने पूछताछ में बताया है कि  शाम में मोतिहारी रूट की ट्रेन से एक युवती भटकते हुए स्टेशन पहुंची. वह किसी बात पर गुस्से में घर से निकल आई थी. स्टेशन रोड में भटकते हुए अमित की दुकान पर आई. अकेली युवती को देख अमित ने मदद के बहाने उसे धर्मशाला मोहल्ला वाले रूम में ले आया. वहां रात में उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती ने इसका विरोध किया तो कमरे में रखी ईंट से अमित ने उसके सिर पर प्रहार कर दिया. वह खून से लथपथ युवती से दुष्कर्म का प्रयास करता रहा. लेकिन, युवती मरते दम तक विरोध करती रही. अंतत गला दबाकर अमित ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने मित्र राजन को सारी बात बताई. राजन को 10 हजार रुपये की सुपारी देकर शव ठिकाने लगाने के लिए राजी कर लिया. एसएसपी ने बताया कि टीम में शामिल एएसपी, थानेदार विजय कुमार सिंह, राजकुमार, साहुल , कृष्णा कुमार, अंकित, अजीत, मृत्युंजय, सौरभ व ओमप्रकाश पुरस्कृत होंगे.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क