×

Muzaffarpur 100 फीसदी गिरा धान का बिचड़ा

 

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में धान रोपाई का कार्य शुरू हो गया है. पिछले कई दिनों से रूक रूक कर हो रहे बारिश से धान का बिचड़ा गिराए जाने के मामले में सौ प्रतिशत सफलता हासिल कर ली है. बारिश को लेकर किसानों ने बिचड़ा गिराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. जिले में इस बार 3457.85 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा गिराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. जबकि धान बुआई का लक्ष्य 34579.14 हेक्टेयर है.

वहीं अन्य खरीफ फसलों की बात करें तो जिले में मक्का सहित श्री अन्न योजना को मिलाकर 46762.44 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा गया है. कुल मिलाकर बिचड़ा गिराने को लेकर बारिश का इंतजार कर रहे किसानो पर इंद्र भगवान मेहरवान रहे. अब किसान खेतों में धान रोपाई के कार्य में पूरी तरह से जुट गए हैं. लगभग 25 प्रतिशत धान का बिचड़ा रोपाई के लायक तैयार हो गया है.  जमालपुर प्रखंड के ईटहरी में धान रोपाई किया जा रहा है. यहां पहले ही सिचाई के आधार पर किसानों ने धान का बिचड़ा गिराया था.

पिछले कई दिनों से रूक रूक कर हो रहे बारिश से जिले में धान का बिचड़ा गिराए जाने में सौ प्रतिशत आचछादन प्राप्त किया है. वहीं छिटपुट तौर पर धान की बुआई भी शुरू हो गई है. इसके अतिरिक्त मोटे अनाजों की खेती को प्रेरित किया जा रहा है. -ब्रजकिशोर, जिला कृषि पदाधिकारी

दस सूत्री मांगों को ले परिषद की हुई बैठक

नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ मुंगेर विश्वविद्यालय के बैनर तले बृहत परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसमे मुंगेर विश्व विद्यालय अंतर्गत 17 महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर अगली रणनीति तैयार करने को लेकर बैठक में हिस्सा लिया.

बैठक का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. विनोद कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के पद नामित प्रक्षेत्र अध्यक्ष गुंजेश कुमार सिंह एवं सचिव रविंद्र कुमार समेत संघ के अन्य मनोनित पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संचालन प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया. बैठक में संघ के अध्यक्ष गुंजेश कुमार सिंह और सचिव रविंद्र कुमार ने  माह में सीनेट चुनाव कराने, अनुकंपा पर नियुक्ति, वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा निर्गत वेतन पर्ची में त्रुटि का निवारण, प्रोन्नत कर्मियों की अधिसूचना अविलंब सार्वजनिक करने आदि की मांग की. इस मौके पर नर्मदा देवी, राजा सिंह, आकाशदीप, अमरदीप, नागेश्वर, शिव कुमार आदि मौजूद थे.

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क