Muzaffarpur हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी हुआ फरार
बिहार न्यूज़ डेस्क अमरपुर थाना क्षेत्र के मकदुमा गांव में बेटी की विदाई के लिए आए पिता की धक्का-मुक्की से हुई मौत के मामले में मृतक के पुत्र ने अपनी बहन के ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए आवेदन में मृतक अशोक साह के पुत्र आशीष रंजन ने कहा है कि उनके बहन का पति आनंद कुमार एवं ससुराल के अन्य लोग मायके से दस लाख रुपए लाने का दबाव बनाते हुए उसे प्रताड़ित किया करते थे. पिछले छह महीने से उनकी बहन को घर से नहीं निकलने दिया जाता था. को उनकी बहन ने फोन कर सूचना दी कि रुपए की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही वह अपने पिता एवं मां के साथ रतनपुर मकदुमा गांव पहुंचे. जैसे ही वे लोग उनके घर पर पहुंचे तो उनके बहनोई आनंद कुमार, सास अष्टमा देवी, जेठ रितेश कुमार एवं बहनोई के मामा मनोज साह दस लाख रुपए की मांग करते हुए गाली गलौज करने लगे. जब उनके पिता ने गाली देने का विरोध किया तो आनंद कुमार एवं अष्टमा देवी ने उन्हें जान मारने की नीयत से धक्का दे दिया जिससे उनके पिता गिर कर बेहोश हो गए. उन लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका लाया जहां डॉक्टर ने उनकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे लोग अमरपुर थाना पहुंचे जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इधर घटना के बाद उनके बहन के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि घर वालों द्वारा बहू को प्रताड़ित किए जाने के मामले में गांव के लोगों ने समझाने का प्रयास किया था. लेकिन घर के लोगों ने किसी की बात नहीं सुनीं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि मृतक के पुत्र द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है.
नाबालिग से यौन शोषण का आरोप
रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की से लगातार 2 वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और बाद में शादी से इनकार कर देने का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता ने इस मामले की शिकायत रजौन थाना पुलिस से की है. पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसके गांव के ही कुंदन कुमार नामक एक युवक ने शादी का झांसा देकर उनकी पुत्री से करीब 2 वर्षों से यौन शोषण करता आ रहा है. इस घटना की जानकारी होने पर जब नाबालिग लड़की के पिता आरोपी युवक के घर गए और उसके पिता को इस बात की जानकारी देते हुए दोनों की शादी कराने को कहा तो उसके पिता सरयुग दास ने शादी से मना कर दिया. वहीं पीड़ित पक्ष ने केस दर्ज करा दी है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क