Muzaffarpur - दरभंगा रेललाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे जल्द
बिहार न्यूज़ डेस्क मुजफ्फरपुर- दरभंगा नई रेल लाइन के लिए जल्द ही फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू होगा. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे का निर्माण विभाग जल्द ही एजेंसी का चयन करेगा. फाइनल लोकेशन सर्वे में भू-तकनीकी जांच के अलावा रेलवे लाइन के स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग व पुल-पुलिया आदि स्ट्रक्चर के लिए जगह व रूपरेखा तय की जाएगी. सर्वे में सिग्नल, ओवरहेड इक्यूपमेंट का लेआउट प्लान किया जाएगा. फाइनल लोकेशन सर्वे में इलेक्ट्रिक, सिविल व सिंग्नल व संचार से जुड़े कार्य की रूपरेखा भी तय होगी.
सर्वे रिपोर्ट पूर्व मध्य रेलवे व रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी. इसके बाद निर्माण के लिए राशि आवंटित की जाएगी. इससे पूर्व भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 66.90 किमी लंबी मुजफ्फरपुर-दरभंगा रेललाइन पर 282.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. डेढ़ दशक पूर्व इस परियोजना को स्वीकृती मिली थी, लेकिन पर्याप्त फंड नहीं मिलने से भूमि अधिग्रहण व रेल लाइन निर्माण की कवायद फाइलों में सिमटी रही.
परियोजना पूरी होने से 22 किमी की होगी बचत मुजफ्फरपुर- दरभंगा नई रेल लाइन परियोजना पूरी होने से ट्रेन से मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने में 22 किमी की दूरी की बचत होगी. फिलहाल मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने के लिए समस्तीपुर जाना पड़ता है. इस रूट से मुजफ्फरपुर से दरभंगा की दूरी 89 किमी है. नई रेल लाइन बनने से दरभंगा की दूरी महज 67 किमी रह जाएगी. दरभंगा जाने के लिए 22 किमी की दूरी में कमी आएगी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर वाली ट्रेनें सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा जाती है. इस रूट से दरभंगा जाने में 132 किमी दूरी तय करनी पड़ती है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क