×

Muzaffarpur गोपालगंज में मिला भाजपा नेता का ट्रक

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी के गायब ट्रक को पुलिस ने गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना स्थित एक पेट्रोलपंप से बरामद किया. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने ट्रक बरामद किया है. उसपर लदा 1320 लाख का मुर्गीदाना भी बरामद कर लिया गया है. बताया कि ट्रक का जीपीएस काम नहीं कर रहा था. ट्रक की खोज के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. मोतीपुर हाईवे पर ट्रक को जाते हुए देखा गया. इसके बाद साहेबगंज व केसरिया से भी ट्रक दिखा. उसकी खोज में पुलिस टीम गोपालगंज के सीवान-छपरा हाईवे पर पहुंची तो एक पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा था.

इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया. बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दो दिन पूर्व भाजपा नेता के राहुल नगर स्थित आवास के सामने से ट्रक चोरी हो गया था. ट्रक पर कोलकाता भेजने के लिए मुर्गीदाना लोड था.

जमीन में दबा 250 मीटर जलापूर्ति पाइप हो गया गायब

एलएस कॉलेज एरिया में जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से छात्रावास से लेकर आसपास के रिहायशी इलाकों तक पानी को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि क्षति के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है.

निगम की जलकार्य शाखा के मुताबिक इस मामले की जानकारी मिली है.  सुबह मौके पर टीम जाकर पाइपलाइन को दुरुस्त करेगी.

लक्ष्मी चौक से बैरिया गोलंबर के बीच सड़क किनारे जमीन में दबी 250 मीटर जलापूर्ति पाइपलाइन गायब हो गई. स्पाइनल रोड निर्माण के दौरान यह गड़बड़ी हुई. पता चलने पर निगम की जलकार्य शाखा के अधिकारियों ने निर्माण एजेंसी को संबंधित एरिया में पाइप लगाने को कहा. हालांकि अब तक पाइप नहीं लगाया गया है.

दरअसल, यह निगम की जलापूर्ति व्यवस्था से जुड़ी मेन पाइपलाइन है. इससे वार्ड एक और दो के झिटकहियां व आसपास में पानी की आपूर्ति होती है. तत्काल सबमर्सिबल के जरिए वहां जलापूर्ति की जाती है. जलकार्य शाखा के एक अधिकारी के मुताबिक एजेंसी ने पाइप लगाने के लिए सड़क किनारे गड्ढ़ा करने का काम शुरू किया था पर बंद हो गया. इसमें देरी हो रही है.

दरअसल, नाला निर्माण को लेकर सड़क काटने के क्रम में गायब हुआ पाइप पुराना व लोहे/बूंदा का था. यह कीमती होने के साथ ही पानी की आपूर्ति के लिहाज से बेहतर होता है. वर्तमान में नल जल योजना से प्लास्टिक के पाइप लगाए जा रहे हैं.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क