×

Muzaffarpur आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन आयोग कार्रवाई करे भाजपा
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क  भाजपा ने नगर निकाय चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित एक ज्ञापन राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपकर पटना, गया और नालंदा के जिलाधिकारी को तत्काल चुनाव कार्य से हटाने की मांग की है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के निर्देश पर  पार्टी के एक शिष्टमंडल ने आयोग को ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में सुरेश रूंगटा, प्रेम रंजन पटेल, राधिका रमण, राकेश कुमार सिंह व राजेश कुमार झा शामिल थे. ज्ञापन में पार्टी ने कहा है कि आचार संहिता के बावजूद बिहार में सरकारी कार्यक्रम आयोजित कर नौकरियों का नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है.

यह आयोग के निर्देशों का सरेआम उल्लंघन है. इसके अलावा राजगीर व नालंदा में गंगा जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया. वहीं, दूसरी ओर आयोग विधायक व सांसदों को सामाजिक कार्य व उनके निधि से निर्मित योजनाओं का उद्घाटन करने से रोका जा रहा है. आयोग का ये दोहरा रवैया ठीक नहीं है. वैसे पदाधिकारी जिन्होंने उपरोक्त कार्यक्रमों की अनुमति दी है, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए.


मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क