×

Muzaffarpur 20 स्कूली बसें 15 साल पुरानी, हटाने का आदेश, नये सत्र के पहले ही पुरानी बसों पर होनी है कार्रवाई
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क निजी स्कूलों के 20 फीसदी बसें 15 साल पुरानी हैं. अब इन्हें हटाने का आदेश स्कूल प्रशासन ने तमाम बस मालिकों को दिया है. हाल में निजी स्कूलों की अपनी आंतरिक बैठक हुई. इसमें पाया गया है कि बस मालिक पुरानी बसों का संचालन कर रहे हैं. ये बसें जर्जर हैं और धुआं भी छोड़ती हैं. इसका असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.

स्कूलों की मानें तो नया सत्र अप्रैल 2023 में शुरू होगा. नये सत्र के पहले सभी बस मालिकों को पुरानी बसें हटानी है. पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो ज्यादातर स्कूलों की बसें प्रदूषण की जांच नहीं करवाती हैं. राजधानी पटना में कई स्कूल खासकर मिशनरी स्कूलों की अपनी बस सेवा नहीं है. ऐसे में अभिभावक बच्चों को निजी बस से स्कूल भेजते हैं. निजी बसों में कई बार मानकों का पालन नहीं होता है. स्कूल की बैठक में बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पर भी चर्चा की गयी. आये दिन अभिभावकों द्वारा बच्चों में खांसी और आंख लाल होने की शिकायत की जाती है. इसमें अधिकतर वे बच्चे होते हैं, जो निजी बस से स्कूल आते हैं.


मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क