Munger बालगृह की खिड़की तोड़ तीन बालक हुए फरार
बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के महर्षि नगर मोहल्ला स्थित बालगृह के खिड़की का ग्रील तोड़कर तीन बालक फरार हो गए. इनमें एक पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया व दो पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया तथा चकिया के रहनेवाले हैं.
इसमें चकिया थाना क्षेत्र का पलायन करनेवाला बालक अपने घर पहुंच चुका है. उसे पुलिस ने बरामद कर लिया. अन्य दो बालकों की तलाश की जा रही है. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर सनहा दर्ज कर ली गई है. पलायन करनेवाले अन्य बालकों की तलाश की जा रही है.बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक कृष्ण कुमार का कहना है कि बरामद बालक ने जानकारी दी है कि दिन में ही तीनों बच्चों ने मिलकर रात में भागने का षडयंत्र रचा. दिन में ही कमजोर खिड़की के ग्रील को चिन्हित कर लिया. रात में तीनों मिलकर ग्रील को तोड़ दिया और वहां से बस स्टैंड के समीप चला गया. सुबह होने पर तीनों तीन दिशा की यात्री बस पकड़कर चले गये. बरामद बच्चे के साथ फरार दो अभी घर नहीं पहुंचे हैं. बालगृह के कर्मचारी पुलिस की मदद से दोनों बालकों की खोज कर रही है. पलायन करने की सूचना दोनों बालकों के परिजनों को दी गयी है. प्रेम प्रसंग व बाल श्रमिक के मामले में तीनों बालक बंद थे. 24 घंटे सुरक्षा घेरा में रहने वाले बालकों का पलायन गंभीर मामला है. तैनात सुरक्षा प्रहरी की डॺूटी पर सवाल उठ रहा है. यहीं लापरवाही रही तो कभी बड़ी घटना भी हो सकती है.
पपीता की खेती का लिया जायजा
कृषि योजनाओं की जांच के लिए राज्य स्तरीय टीम मोतिहारी पहुंची. कृषि निदेशालय के उप निदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम योजनाओं की जांच शुरू की.
जिला उद्यान विभाग के तहत तुरकौलिया ब्लॉक में प्रस्तावित पपीता की खेती का जायजा लिया. उप निदेशक ने किसानों से इस योजना के बारे में जानकारी ली. टीम पकड़ीदयाल व मधुबन ब्लॉक में योजनाओं की जांच के लिए रवाना हुई. डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि योजनाओं का जायजा लेने राज्य स्तरीय टीम आई है. टीम मधुबन में कस्टम हायरिंग योजना का जायजा लेगी. मिलेट्स व मक्का खेती का टीम निरीक्षण करेगी. डीएओ ने बताया कि जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने संतोष जताया.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क