Munger अवैध खनन कर रहा ट्रैक्टर जब्त
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के सिमराहा थानाक्षेत्र के गोगी पोठिया वार्ड संख्या तीन में खनन विभाग और सिमराहा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया है.
के सुबह सिमराहा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के गोगी पोठिया में अवैध बालू खनन हो रहा है. जिसे खनन माफिया बाजार में ले जा कर महंगे दामों में बेचते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यहां पर खनन किया जा रहा है. जिसके वजह से उक्त स्थान पर कई बड़े-बड़े गड्ढे बने गये हैं. अब यहां पर खेती कर पाना संभव नहीं है. ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी. सूचना पर सिमराहा थाना के अपर थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी ट्रैक्टर को रोका एवं मामले की जानकारी खनन पदाधिकारी राजीव सिंह को दी गई, खनन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर खनन हो रहे स्थल पर पहुंची. जिसके बाद बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया,जिसे लेकर सिमराहा थाना में रखा गया है.
इधर ग्रामीण सुजीत कुमार ने बताया कि खनन माफिया द्वारा कई वर्षों से यहां पर दिन के रोशनी में और रात के अंधेरे में पोपलेन लगाकर बालू का अवैध खनन किया जाता है, और इस बालू को ले जाकर बाजार में महंगे दामों में बेचा जाता है.
युवती को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास
प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से युवती के अगवा, छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया. इस मामले में पीड़िता ने पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बेंगा गांव के युवक प्रशांत यादव के अलावे सौरव कुमार सहित अन्य दो अज्ञात को नामजद किया गया है. करीब छह माह पूर्व से बेंगा गांव के एक युवक प्रशांत यादव अकेली पाकर उनसे बात करने का प्रयास करता था, किन्तु वह नजरअंदाज कर गुजर जाती थी.
बीते दिन के 12 बजे समीप चौक से जब वह घर वापस लौट रही थी. इस क्रम में रास्ते में पूर्व से घात लगाकर बैठे उक्त युवक ने अपने सहयोगियों की मदद से जबरन अगवा कर गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगा. इस क्रम में उक्त युवक बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर नदी किनारे ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. हो-हल्ला करने पर मुंह दबाकर पीछे से रस्सी से हाथ बांधकर नदी में फेंक दिया. किसी तरह में डूबते-बचते नदी में बने पुलिया के खंभा पकड़कर चिल्लायी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बचाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज की ली गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क