Munger दो कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों की वेतन कटौती का मामला गरमाया
बिहार न्यूज़ डेस्क मुंगेर विश्वविद्यालय के कई कॉलेज अपने अतिथि शिक्षकों के मामले में मनमानीपूर्ण रवैया अपना रहा है. उनकी सेवा शर्तों के विरुद्ध कॉलेज द्वारा उनसे अधिक- से- अधिक काम भी लिया जा रहा है और उन्हें उसके बदले पुरस्कृत करने के बजाय उनके मानदेय में कटौती की जा रही है.
इसके साथ ही प्रभावित अतिथि शिक्षकों द्वारा इसकी शिकायत कुलाधिपति को किए जाने के बाद उनके विरुद्ध सूचनाएं निकाली जा रही और कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है. मामला केएसएस कॉलेज, लखीसराय तथा एसकेआर कॉलेज, बरबीघा से संबंधित है. ज्ञात हो कि, केएसएस कॉलेज में अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वहां के अतिथि शिक्षकों के अनुसार मनमाने ढंग से भारी कटौती की ही गई है. अतिथि शिक्षकों द्वारा इसकी शिकायत विश्वविद्यालय एवं राजभवन को करने के बाद अब बीते 24 को कॉलेज ने उनके द्वारा सूचना देकर भी कॉलेज से अनुपस्थित रहने को बिना सूचना के अनुपस्थित मानने की सूचना जारी की है. इसके साथ-साथ इसी सूचना में प्राचार्य ने अतिथि शिक्षकों को लगातार एक सप्ताह तक अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध सूचना के रूप में कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. इससे अब अतिथि शिक्षकों में रोष व्याप्त है. विवि प्रशासन से शिकायत की बात कही.
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा करने एवं कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करने के की गई है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों को प्रतिदिन पांच वर्ग संचालन का भी निर्देश जारी किया गया है. प्राध्यापक की अनुपस्थिति में अतिथि शिक्षक के रहते वर्ग को स्थगित नहीं रखा जा सकता है. कार्रवाई करने का अधिकार भी केवल विवि के पास है.
— डॉ प्रियरंजन तिवारी, पीआरओ
मुंगेर न्यूज़ डेस्क