×

Munger 60 फीसद बच्चों को नहीं मिली किताबें
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क एक ओर शिक्षा विभाग समर कैंप की तैयारी में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ जमालपुर प्रखंड के प्राइमरी और मीडिल स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हुए 50 दिन से ज्यादा हो गया है. अब एक सप्ताह में गर्मी छुट्टी की घोषणा भी की जाएगी. मगर अबतक शिक्षा विभाग प्रखंड के 60 फीसदी छात्र को किताब मुहैया कराने में नाकाम रहा है. जिससे प्रारंभिक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आधे से अधिक छात्र बगैर किताब के ही पढ़ाई कर रहे हैं. शिक्षा विभाग का सिस्टम इसी तरह सुस्त रहा तो सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापुर्ण शिक्षा का सपना कैसे पूरा होगा, इसपर सवाल उठ रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रखंड के प्राइमरी और मीडिल स्कूलों में कक्षा प्रथम से आठवीं तक में नामांकित छात्रों का नया सत्र बीते 2 अप्रैल से ही शुरू हो गया है.

जिसमें अबतक 40 फीसदी छात्रों को ही किताब उपलब्ध कराया गया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राज्य स्तर से स्कूलों में छात्रों की संख्या के हिसाब से किताबें उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही सभी स्कूलों के बच्चों को किताब मुहैया कराई जाएगी. शिक्षा परियोजना के तरफ से बिहार टेस्टबुक योजना के तरफ से किताबें उपलब्ध कराया जाना है. 1 जून से होगी स्कूलों में गर्मी छुट्टी
बताते चलें कि एक सप्ताह बाद यानी 1 जून से सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा की जाएगी. ऐसे में जून का पूरा माह सैक्षणिक सत्र से वंचित रहेगा. ऐसे में बगैर किताब के बच्चे गर्मी छुट्टी के दौरान घर पर भी पढ़ाई नहीं पाएंगे.
अभिभावकों में छा रही नाराजगी
बच्चों को समय पर विभाग द्वारा किताबें उपलब्ध नहीं कराए जाने से अभिभावकों में भी नाराजगी छाने लगी है. अभिभावकों ने बताया कि सरकारी सेवा पूरी तरह भगवान भरोसे है. जहां शिक्षा प्रदान करने के नाम पर भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
आवंटन के हिसाब से किया जा रहा वितरण
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय से किताब का आवंटन हो रहा है. किताब उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां से स्कूलों तक पहुंचाया जा रहा है. जैसे जैसे किबात मिल रही है, वैसे ही छात्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
जल्द ही सभी छात्रों को किताब उपलब्ध हो जाएगा.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क