×

Munger आसमानी आफत ने ले ली तीन की जान
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क बरियारपुर प्रखंड में दो अलग-अलग जगहों पर गिरने से क्रमश: 35 साल के पिंटू कुमार और 10 साल की आरती कुमारी की मौत हुई है. जबकि अर्चना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं हवेली खड़गपुर के सिंहपुर में खेत में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. बरियारपुर के दियारा इलाके में भी पांच मवेशियों की मौत हो गई है.

फुलकिया गांव के पास गंगा किनारे काम करने वाले मजदूर पिंटू कुमार की शुक्रवार दोपहर आंधी तूफान के कारण मौत हो गई. मृतक पिंटू कुमार मजदूरी का काम करता था। पिंटू कुमार फुलकिया मिडिल स्कूल के पास मजदूरी का काम करता था। मृतक नजीर घोरघाट निवासी अनिक मंडल का पुत्र था। परिजन मौके से शव उठाकर घर ले आए। दूसरी घटना गंगा पार दियारा में हुई। दो बहनें 10 साल की आरती कुमारी और 12 साल की अर्चना कुमारी गंगा पार दियारा में अपने बसेरे में थीं। उसी समय थंका बासा पर ही गिर पड़ी। गिरने से आरती कुमारी की मौत हो गई। मृतक युवती घोरघाट गांव की रहने वाली थी। दोनों मृतक करहरिया पूर्व पंचायत के रहने वाले थे। सीओ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. उचित मदद की जाएगी। उधर, हवेली खड़गपुर के सूत्रों के अनुसार, भारी मूसलाधार बारिश के बीच   आंधी-तूफान गिरने से शहर क्षेत्र हवेली खड़गपुर के सिंहपुर में नदी के किनारे एक खेत में काम करने वाले 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सिंहपुर मंडल टोला निवासी 35 वर्षीय दिवाकर कुमार मंडल नदी के किनारे खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए. दिवाकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंचल अधिकारी संतोष कुमार व राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क