×

Munger एके 47 बरामदगी मामले में आरोप गठित, चार साल पुराना है मामला
 

 

बिहार न्यूज़ डेस्क वर्ष 2018 में बरामद एके-47 मामले में बेउर जेल में बंद 10 अभियुक्तों की पेशी  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम विपिन बिहारी राय के कोर्ट में हुई.
न्यायालय ने सत्र वाद संख्या 294ए/21 में सुनवाई करते हुए सभी 10 अभियुक्तों मो.इमरान, मो.इरफान, पुरूषोत्तम लाल रजक, शैलेन्द्र रजक उर्फ शिवेन्दु, चंद्रावती देवी, सुरेश ठाकुर, शमसेर आलम उर्फ वीरो, मो.मंजर आलम उर्फ मंजी, रिजवाना बेगम और नियाजुर रहमान उर्फ नियाजुल पर एके 47 बरामदगी सहित अन्य प्रतिबंधित शस्त्रत्त् बरामदगी का आरोप गठित किया. अपर लोक अभियोजक धीरेन्द्र कुमार ने न्यायालय में अभियुक्तों के विरुद्ध चार्ज फ्रेम कराया. सभी आरोपी इस मामले के अलावा एनआईए कोर्ट पटना के वाद संख्या 8/2018 एवं 31/2018 में नामजद रहने के कारण बेउर जेल में बंद हैं. जिन्हें  कड़ी सुरक्षा में मुंगेर न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. बता दें कि इस मामले में 09 अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में ही न्यायालय आरोप गठित कर चुका है. इस तरह एके 47 बरामदगी मामले में चल रहे सत्रवाद संख्या 294/21 में न्यायालय में 20 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था.

जिसमें से 19 अभियुक्तों पर आरोप गठित हो चुका है, जबकि 01 अभियुक्त पवन मंडल फरार चल रहा है. अब कोर्ट में गवाही की प्रक्रिया शुरू होगी.
जमालपुर में 29 मार्च 2018 को मो.इमरान को 03 एके47 के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने 27 एके 47 बरामद करते हुए कई उपकरण बरामद किया था. इस मामले में जमालपुर थाना कांड संख्या 258/18 में 5 नामजद अभियुक्त बनाए गए. अनुसंधान के दौरान 20 अप्राथमिक अभियुक्त बनाए गए. कुल 25 अभियुक्तों में से 20 को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में न्यायालय में चल रहे सत्र वाद संख्या 294/21 में मुंगेर जेल में बंद 9 अभियुक्तों पर पूर्व में ही आरोप गठित हो चुका है.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क