×

Munger भरतशिला में 18 कार्टन विदेशी शराब बरामद , तस्कर फरार

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित शराब की क्रय-विक्रय का सुनहरा खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पुलिस द्वारा लाख सख्ती के बावजूद भी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है.  पुलिस ने छोटी भरतशिला गांव के छंगुरी दास के घर से 18 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. तस्कर फरार हो गया. जब्त शराब में 350 एमएल के इंपीरियल ब्लू एवं 750 एमएल के रायल स्टेज की अंग्रेजी शराब की बोतलें हैं. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त गांव में छुंगुरी दास के घर से करीब दो वर्षों से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी. लेकिन पुलिस की भनक मिलते ही फौरन सतर्क हो जाता. पुलिस पहुंची तो सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गया. घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती ने बताया कि छंगुरी दास पर मामला दर्ज कराया गया है.

बताया कि पूछताछ में छंगुरी ने कई राज उगले हैं. जल्द ही इस गिरोह के सरगना को दबोचा जाएगा. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो सूरज नामक युवक शराब तस्करी करने का मुख्य सरगना के रूप में गिनती आती है. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में जब्त शराब से असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई है.

शराब के साथ तस्कर धराया

धनकुंड थाना पुलिस ने जगदीशपुर सन्हौला मुख्य मार्ग पर लाड़न नदी पुल के समीप शराब के साथ एक कारोबारी युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सन्हौला की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति के थैले की जांच की गई तो सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के तस्कर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

,जो कि इसी थाना क्षेत्र के बबुरा गांव का रहने वाला है .थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी युवक के विरुद्ध थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क