×

Motihari प्रतिदिन विभाग को भेजी जाएगी टीबी जांच रिपोर्ट

 

बिहार न्यूज़ डेस्क टीबी के मरीजों की जिला में कम जांच होने पर राज्य स्वस्थ्य समिति ने नाराजगी जतायी है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कम से कम दस टीबी मरीज का जांच का निर्देश जारी किया है. इस जांच रिपोर्ट की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रवार राज्य स्वस्थ समिति और टीबी मुख्यालय पटना की देने का निर्देश सी एस को दिया गया है.

बताते हैं कि राज्य सरकार ने जिला के हेड क्वार्टर से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जांच के लिय ट्रूनट मशीन उपलब्ध करा दिया है. बावजूद टीबी मरीज की जांच में उदासीनता को लेकर राज्य स्वास्थ समिति ने नाराजगी व्यक्त की है. बताते हैं कि टीबी मरीज का स्क्रीनिंग भी एक्सरे मशीन से करने को कहा गया है क्योंकि इस मशीन में यह सुविधा दी गयी है. इस संबंध में टीबी जिला अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राज्य सरकार का निर्देश सभी चिकित्सा प्रभारी को भेज दिया गया है. वर्ष 25 में जिला को टीबी की बीमारी से मुक्त करना है.

जांच का निर्देश

● मरीज की स्क्रीनिंग भी एक्सरे मशीन से करने को कहा गया

● जिले में टीबी की कम जांच पर जताई नाराजगी

● हर दिन सभी प्रखंडों में करनी है 10 लोगों की टीबी की जांच

चोरी मामले में दो आरोपित धराए

थाना क्षेत्र के महुआही मुर्शिदाबाद ग्राम में कब्रगाह की निर्माणाधीन चाहरदीवारी को ध्वस्त करने व निर्माण सामग्रियों की चोरी कर लेने के मामले के दो आरोपित डेढ़ साल की फरारी के बाद पुलिस की पकड़ में आ गये.

पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर उन्हें गांव में ही पकड़ लिया गया. दोनों ही आरोपित चन्देश्वर राय व छोटेलाल राय गांव के ही जयनारायण राय के पुत्र बताये गये हैं. मामले को लेकर अभिकर्त्ता के कर्मचारी रामसेवक दास के द्वारा पिछले वर्ष 8 मार्च को 13 व्यक्तियों को आरोपित करते थाने मंण प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क