×

Motihari जिला फुटबॉल संघ के प्रशांत बने अध्यक्ष व सुनील सचिव

 

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर भवन में  फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ मधुबनी का चुनाव हुआ. जिसमें प्रशांत कुमार राय अध्यक्ष और सुनील कुमार प्रसाद सचिव बने. वहीं मुख्य संरक्षक विधायक समीर कुमार महासेठ और संरक्षक मेयर अरुण राय को बनाया गया. उपाध्यक्ष के पद पर राम प्रकाश यादव, पांडेय सुनीत कुमार, संयुक्त सचिव शंभू पंजियार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, व्यवस्था सचिव बेचन यादव, लक्ष्मी यादव, सुरेश कुमार राम, मो. रहमत अली, राकेश कुमार विक्की, व कार्यकारिणी सदस्य गणेश पासवान, तरुण कारक, राहुल जायसवाल, अजयधारी सिंह, प्रणय प्रभाकर बने. मीडिया प्रभारी राजू प्रसाद बनाये गये हैं.

शीघ्र होगा टूर्नामेंट का आयोजन

नगर भवन में मधुबनी में फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ मधुबनी की आम सभा और वार्षिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पिछले वर्षों में आयोजित किए गए फुटबॉल टूर्नामेंट की समीक्षा की गई. साथ है आगे फुटबॉल को और भी बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने के चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता अजय धारी सिंह ने किया. पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी महादेव प्रसाद सहित सभी दिवंगत सदस्यों को नमन किया गया, साथ ही उनके किए गए योगदान की चर्ची की गई.

उन्होंने पुराने कमेटी के लोगों के देहांत, शारीरिक अक्षमता, निष्क्रियता इत्यादि को देखते हुए पुरानी कमेटी को भंग करके नए चुनाव करने की घोषणा की. नए कमेटी के चुनाव कराने के लिए बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हाजीपुर से रविंद्र सिंह आए हुए थे. जिनके देख रेख में सर्वसम्मति से विभिन्न पद के चुनाव सम्पन्न हुए. बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जिले के फुटबॉल विरासत को सराहा और जिले को आगे भी सहयोग देते रहने की बात कही. मौके पर मो. इकबाल, तरुण कारक, मो. सजाद आलम, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, नरेश पासवान और अन्य थे.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क