×

Motihari 350 किलो बिजली तार, बोलेरो व पिकअप के साथ 7 गिरफ्तार

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  पहाड़पुर पुलिस ने थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान  अहले सुबह बिजली तार चोर गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिकअप, एक बोलेरो,एल्यूमिनियम वाला 350 किलो बिजली का तार,तार काटने का मशीन,पोल पर चढ़ाने वाला जूता,एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ पश्चिमी सिसवा पंचायत के इब्राहिमपुर गांव से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा टिकुलिया गांव निवासी अनुज कुमार पिता कृष्ण सिंह,राकेश कुमार पिता मोतीलाल यादव,अंकित कुमार पिता संजय प्रसाद,रवि कुमार पिता रामायण यादव,हेमंतपुर टिकुलिया गांव निवासी मुकेश सिंह पिता मोहन सिंह,नयागांव भुतहा निवासी मंजीत कुमार पिता वीरेन्द्र महतो,मनकररिया के हुसेपुर गांव निवासी गणेश राम पिता लालदेव राम शामिल है. डीएसपी अरेराज रंजन कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान इब्राहिमपुर गांव में वाहन चेकिंग लगाया गया था. इस दौरान एक बोलेरो व एक पिकअप चेक करने पर उक्त चोरी का बिजली का तार के साथ एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,तार काटने का मशीन, पोल पर चढ़ने वाला जूता,सात मोबाइल के साथ सात बिजली तार चोरों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में उक्त चोरों ने पोल से बिजली का तार काट कर संगठित रूप से चोरी का कारोबार करने की बात स्वीकार की है. बरामद पिकअप व बोलेरो के चोरी की होने की जांच की जा रही है.

बताया कि पुलिस बिजली तार चोर गिरोह के अन्य रैकेट का सुराग पता करने में जुटी है. जल्द ही बिजली तारकटवा गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उक्त टीम में थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,एस आई विजेन्द्र दास सहित सशस्त्रत्त् पुलिस बल शामिल थे.

तेतरिया से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

राजेपुर पुलिस ने अलग-अलग गांवों से चार आरोपियाें को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में घेघवा गांव के चंदन कुमार, ताजपुर सरैया के जय नारायण राय, माल मधुआहा के अनिल राय, वारंटी सिधौलिया के अनंत लाल प्रसाद को गिरफ्तार कर  मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क