Motihari तियर नदी में स्नान करने गए तीन बच्चे डूबे, एक का नहीं चला पता
बिहार न्यूज़ डेस्क सुबह पहाड़ी टीयर नदी की तेज धारा में तीन बच्चे डूब गए. उनमें से दो को बचा लिया गया लेकिन तीसरा पानी की तेज धारा में बह गया.गोलापाकड़िया पंचायत के मजीरवा गांव के 40 से अधिक किशोर व बच्चे डाक बम की तैयारी के लिए गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर टीयर नदी में नहाने गए थे. इस दौरान तीन बच्चे डूबने लगे. यह देख पिपरा गांव के मौसम साह ने विशाल कुमार (12), पिता मेवालालाल साह और रंजन कुमार (12) को डूबने से बचाया लेकिन आदित्य कुमार (13) को बचाया नहीं जा सका.
घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के दर्जनों लोग लापता बच्चे की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में एसडीआरएफ की टीम ने भी दो नावों की मदद से नदी में घंटों तलाशी ली. लापता आदित्य घर का इकलौता बेटा था. आदित्य के पिता सुबोध साह गांव वालों के साथ अपने बेटे को नदी में ढूंढते रहे. वे लज्जित होकर कहते रहे कि हम चार दिन पहले चंडीगढ़ से बेटे के कहने पर आए थे.
वह कहता रहा कि पापा तुम मेले में आना. सबसे खराब हालत आदित्य की मां की है. वह रोते-बिलखते हालत में था. वह बार-बार बेहोश हो रही थी. इस मौके पर बीडीओ राजराम पासवान के अलावा राजद प्रखंड अध्यक्ष सीताराम यादव, प्रमोद राय, यशिन अंसारी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. सीओ श्रीराम उरांव ने बताया कि लापता बच्चे की तलाश की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क