×

Motihari आग से लाखों की संपत्ति जली, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर मझौलिया पंचायत के सिधौलिया वार्ड न.3में  आग लगने से महेश सहनी व बुटन सहनी का घर जलकर गया.पकड़ीदयाल से अग्निशामक गाड़ी पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित सरिता देवी ने बताया कि खाना बनाकर पति के साथ मजदूरी करने चली गयी. इसी बीच चुल्हा से आग की चिनगारी निकलने से घर में आग पकड़ लिया.

देखते देखते घर में रखे सभी समान जलकर खाक हो गया. पीड़िता सरिता देवी ने बताया कि बुधवार को 35 हजार रुपये महाजन से कर्ज लेकर घर में रखा था. वह भी जलकर राख हो गया.आभूषण, कपड़ा, खाद्यान्न, महत्वपूर्ण कागजात सहित घर में रखे सभी समान जलकर खाक हो गया. जो शरीर पर कपड़ा पहना हुआ था वह ही सिर्फ बचा है.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क