×

Motihari रिटायर बैंककर्मी के घर से सात लाख के गहने चुराए, नगर के अगरवा मोहल्ले में चोरी, 50 हजार रुपये ले गए
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क  नगर के अगरवा मोहल्ले में 20 सितम्बर की रात करीब एक बजे रिटायर बैंककर्मी नरेन्द्र प्रसाद ठाकुर के घर से 50 हजार नगद व सात लाख के आभूषण की चोरी हो गयी. दो मंजिले कमरा में खिड़की का ग्रील काट चोर कमरा में घुसा. अलमीरा खोल आभूषण व नगद की चोरी की. गृहस्वामी बगल के कमरा में सोये थे. केस दर्ज करने के लिये थाने में आवेदन दिया गया है.

नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी का कहना है कि जानकारी मिलने पर रात में ही घटनास्थल की जांच की गयी. मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया. तीन संदिग्ध युवक रात में सड़कों पर भ्रमण करते हुये दिखा है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. श्री ठाकुर ने पुलिस को बताया है कि रात में खटखट की आवाज हुई. पहले तो वे ग्राउंड फ्लोर व छत पर देखा कि कैसी आवाज है. जब कहीं कुछ नहीं दिखा तो बंद कमरा खोलकर अंदर गया तो देखा कि अलमीरा का चाबी ट्रंक पर रखा हुआ है. जिस बैग में चाबी रखा हुआ था वह गायब है. वह कमरा में खोजने के दौरान अलमीरा खोला तो देखा कि सभी सामान अस्त व्यस्त है. लॉकर में रखे आभूषण के डब्बे खुले है. उसमें का आभूषण गायब है. नगद रुपये भी नहीं है. कमरा बंद है. खिड़की की ओर देखा और ग्रील पकड़ा तो पूरा ग्रील हाथ में आ गया. चोरों ने ग्रील का स्कू काट अंदर घुसा था और जाते समय ग्रील को खिड़की की साइज में ही फीट कर दिया था. घर के पुरब दिशा में दो मंजिले छत के कमरा में चोरी की गयी थी. सूचना फोन से आसपास के लोगों को देने के साथ सगे संबंधियों को दी. गृहस्वामी ने आवेदन में बताया है कि सोने का चेन 25 ग्राम, सोने की पांच अंगूठी, हीरे की दो अंगूठी,चार जोड़ा झुमका, मांगटीका, लॉकेट, नाक का मरीच, चांदी का सिक्का 25 पीस, चांदी का कटोरा, पान का पता, चांदी का गलास, पांच जोड़ा पायल, कार का मूल चाबी, कई दास्तावेज, घर के विभिन्न कमरों का चाबी का गुच्छा चोरों ने चोरी कर ली है.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क