×

Motihari गांव व शहर में वार्ड स्तर पर होगी जाति आधारित गणना
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क पूरे जिले में जाति आधारित गणना की इकाई ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर होगी। यदि वार्ड की जनसंख्या 700 या उससे कम है तो प्रत्येक वार्ड का निर्धारण प्रगणक खंड के रूप में किया जाएगा। यदि जनसंख्या 700 से अधिक है तो 700 संगत उप-गणना ब्लॉक के गुणकों में संख्या बनेगी।

यह बातें अपर कलेक्टर पवन कुमार सिन्हा ने  जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बिहार जाति आधारित जनगणना 22 के सफल संचालन हेतु प्रभार निर्धारण, गणना प्रखंड एवं उप-गणना प्रखंड के संबंध में कही. वीसी के माध्यम से कहा कि यदि किसी वार्ड की जनसंख्या 1000 है तो उसमें दो उप-गणना प्रखंड होंगे. 14 सौ तक की जनसंख्या में दो उप-गणना प्रखंड तथा 14 सौ से अधिक व 21 सौ से कम, तीन उप-गणना प्रखंड होंगे. इसी प्रकार एन्यूमरेशन ब्लॉक और सब एन्यूमरेशन ब्लॉक का निर्धारण किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में गणना ब्लॉक की सीमा वार्ड की सीमा के बाहर निर्धारित नहीं की जाएगी।
मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क