×

Moradabad वसूली को गई संग्रह अमीनों की टीम को दौड़ा कर पीटा

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क तहसीलदार के निर्देश पर बकाया वसूली करने गई अमीनों की टीम को बकायेदार तथा उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। तहसीलदार ने थाना कांठ पुलिस को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


तहसीलदार विभा श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसील कांठ के संग्रह अमीन अनुसेवक हरवीर सिंह, यशपाल सिंह, भुवनेश कुमार, संग्रह चपरासी नरेश कुमार, होमगार्ड के साथ मंगलवार को सरकारी गाड़ी से साथ थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुरा कुई निवासी बकायदार नरेंद्र सिंह पुत्र परम सिंह के घर वसूली करने गए थे। अमीनों की वसूली टीम ने जब बकायेदारों पर तकादा किया और नरेंद्र सिंह को गाड़ी में डालने का प्रयास किया तो नरेंद्र का पुत्र तथा भाई विजेंद्र सिंह आ गए और दोनों तरफ से गाली गलौज होने लगी। इसके बाद नरेंद्र उसके भाई विजेंदर सहित अन्य लोगों ने बकाया वसूली करने गई अमीनो की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और लाठी-डंडों से पीटकर भगा दिया। अमीनों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप भी लगाया है। इसके बाद सभी अमीन सरकारी गाड़ी को लेकर तहसील कांठ पहुंचे और तहसीलदार को पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी दी। तहसीलदार विभा श्रीवास्तव ने थाना कांठ पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाना कांठ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क