Moradabad फाइलों में अटका नौकरों के सत्यापन का ‘प्लान’
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बनाया गया नौकरों के सत्यापन का ‘प्लान’ फाइलों तक सिमटकर रह गया है. इसको लेकर न तो पुलिस गंभीर हैं और न ही नौकर रखने वाले लोग. आलम यह है कि लगातार वारदात हो रही हैं. ताजा मामला गंगानगर का है, जहां नेपाली नौकर वारदात कर फरार हो गया. एसपी सिटी ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरु करते हुए सभी थानों को नौकरों का सत्यापन कराने के लिए पत्र जारी किया है.
प्रदेश सरकार ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नौकरों व किरायेदारों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरु कराई. शुरुआत में कुछ काम हुआ लेकिन फिर पूरा ‘प्लान’ फाइलों में सिमट गया. पुलिस भी इसे सिरदर्द मानते हुए चुपचाप बैठ गई. नतीजा यह हुआ कि नौकरों व किरायेदारों के सत्यापन का काम ठप हो गया. लंबा समय बीत चुका है, जब पुलिस के पास सत्यापन के लिए कोई आवेदन ही नहीं पहुंचा. गंगानगर की चोरी के बाद एक बार फिर सत्यापन की प्रक्रिया याद आ रही है. हर किसी का मानना है कि अगर कारोबारी ने नेपाली नौकर का सत्यापन कराया होता तो वारदात बच जाती. ऐसी लापरवाही तब की गई, जब रेलवे रोड थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही एक वारदात हो चुकी है जो काफी चर्चाओं में रही थी. अफसरों की मानें तो किरायेदार व नौकर के सत्यापन का कानून है. इसके बावजूद लोग गंभीरता नहीं दिखाते और आवेदन नहीं करते. उधर, पुलिस पर भी आरोप हैं कि वह सत्यापन की प्रक्रिया में गंभीरता नहीं दिखाती. नौकर से लेकर किरायेदार तक एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते हैं लेकिन पुलिस का सत्यापन पूरा नहीं होता.
थाना स्तर पर होगा प्रचार
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में नौकर व किरायेदारों के सत्यापन के प्रति लोगों को जागरूक करें, ताकि लोग आवेदन कर सकें. वारदातों को रोकने के लिए किरायेदारों व नौकरों का सत्यापन कराना बेहद जरूरी है.
पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा नेपाली नौकर, दबिश जारी
डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्टस कारोबारी की कोठी में हुई चोरी के मामले में पुलिस आरोपी नौकर को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्टस कारोबारी अनिल महाजन अपने परिवार के साथ रहते हैं. करीब डेढ़ महीना पूर्व उन्होंने नेपाल निवासी नौकर सम्राट उर्फ मिलन को नौकरी पर रखा था. तीन दिन पहले सम्राट अपने साथियों की मदद से घर से करीब तीस लाख रूपये के सोने के आभूषण चोरी करके फरार हो गया. पुलिस आरोपी पकड़ने के लिए नेपाल बॉर्डर समेत अन्य जगहों पर दबिश दे रही है.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क