×

Moradabad सोनकपुर योजना अफसर पहुंचे 1600 प्लॉटों की पैमाइश पूरी, एमडीए वीसी ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा, कार्यों में तेजी के निर्देश

 
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सोनकपुर योजना की तैयारियों को परखने के लिए  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने योजना के संदर्भ में अधिकारियों द्वारा दी जा रही रिपोर्ट का भौतिक रूप से सत्यापन किया. कुछ कमियां मिलीं उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए.
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण वीसी ने बताया कि सोनकपुर योजना शीघ्र ही लांच की जाएगी. योजना में 1600 प्लाट्स होंगे. पैमाइश का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है. योजना के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. निरीक्षण के दौरान एमडीए सचिव अंजूलता, एक्सीएन अमित कादियान के अलावा एमडीए के अधिकारी मौजूद रहे.

सभी सुविधाओं से लैस होगी योजना एमडीए वीसी शैलेष कुमार ने बताया वर्ष 2011 में सोनकपुर योजना लांच की गई थी. कुछ भूमि संबंधी विवाद के कारण योजना में शामिल भवन व प्लॉट बिक नहीं सके. 50 हेक्टेयर क्षेत्र वाली इस योजना में आवासीय, व्यावसायिक, नर्सिंग होम, स्कूल आदि के लिए करीब 1600 प्लॉट होंगे.
इसके अलावा करीब डेढ़ सौ आवास भी होंगे. यहां पोस्ट ऑफिस, ई-सुविधा सेंटर, बैंक, सार्वजनिक शौचालय, गारबेज कलेक्शन, विद्युत सब स्टेशन के लिए भी भूमि का प्रावधान किया गया है.
चांदनी चौक की तर्ज पर विकसित की जाएगी सोनकपुर योजना
सोनकपुर योजना दिल्ली के चांदनी चौक की तर्ज पर विकसित की जाएगी. यहां पर भव्य आडिटोरियम बनाया जाएगा. इस आलीशान आडिटोरियम में सारी सुविधाएं होंगी. आडिटोरियम में एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसी परिसर में आर्ट गैलरी, सिटी सेंटर भी बनेगा. आडिटोरियम में शापिंग माल और होटल भी होगा. इससे लोगों को काफी फायदा होगा. योजना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क