Moradabad खाद के रुपये मांगने पर दबंगों ने पीटा, फायरिंग
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क उधार में ले गए खाद के रुपये मांगने पर दबंगों ने मूंढापांडे क्षेत्र निवासी खाद दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया. आरोपियों ने उसकी आटा चक्की पर तोड़फोड़ के साथ फायरिंग भी की. पीड़ित की शिकायत पर मूंढापांडे पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सिरोहा बाजे निवासी महफूज (31) गांव में खाद की दुकान के साथ ही आटा चक्की चलाता है. महफूज के अनुसार गांव निवासी भूरा उसकी दुकान से उधार में यूरिया खाद ले गया था, जिसके 5 हजार 300 रुपये बकाया चल रहे थे. दोपहर के समय महफूज ने भूरा से पैसे मांगे तो वह विवाद करने लगा. शाम के समय वह अपने आटा चक्की पर बैठा था. उसी दौरान आरोपी भूरा अपने भाई कलुआ और बेटे उवैश के साथ वहां आ गया. आते ही गाली गलौज करते हुए तीनों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. बाद में उवैश ने तमंचे से फायर किया, जो मिस हो गया. आरोपी उसकी आटा चक्की के गल्ले में रखे साढ़े तीन हजार रुपये भी निकाल कर ले गए. एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सेतु निगम ने पुल बनाने को रेलवे को सौंपी ड्राइंग
पंडित नगला से हनुमान मूर्ति चौराहे की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रफ्तार देने को सेतु निगम पंडित नगला रेल क्रासिंग पर रेल ओवर ब्रिज बना रहा है. दो से तीन माह से चल रहे काम में सेतु निगम ने बिजली लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा करवाने के बाद पिलर का काम भी तेज कर दिया है. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर पुल बनाने के लिए जरूरी ड्राइंग भी तैयार करके डीआरएम आफिस में सौंप दी है.
पंडित नगला रेल क्रासिंग पर पहले रेलवे ओवर ब्रिज बनाने जा रहा था लेकिन बाद में 102 करोड़ की लागत से बनने वाले 837 मीटर लंबे और 10.5 मीटर चौड़े पुल को बनाने का जिम्मा सेतु निगम को दिया गया. इसके बाद सेतु निगम ने बिजली विभाग से लाइन शिफ्टिंग का स्टीमेट लेने के बाद एक एजेंसी के माध्यम से काम को पूरा कराया. लाइन हटवाने के काम को सेतु निगम ने कांवड़ यात्रा से पहले ही पूरा करा लिया. वर्तमान में अभी पुल बनाने के लिए खड़े किए जाने वाले 96 पिलर में से अब तक करीब 34 पिलर का काम पूरा हो चुका है. इधर, सेतु निगम की टीम ने ट्रैक पर बनने वाले पुल के लिए जरूरी ड्राइंग को तैयार करके मंजूरी के लिए डीआरएम को सौंप दिया है,जहां से उनके हस्ताक्षर के बाद फाइल रेलवे बड़ौदा हाउस, दिल्ली जाएगी,वहां से मंजूरी के बाद हीआगे का काम होगा. सेतु निगम अफसरों का मानना है कि अगर सब कुछ समय से चला तो पुल तय समय दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क