×

Moradabad ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर दूधिये की मौत,सड़क हादसे में फाइनेंस कंपनी के कर्मी की जान गई

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जसपुर-सुरजन नगर रोड पर  देर रात बाइक सवार दूध विक्रेता की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई.

कोतवाली क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना निवासी मोहम्मद सलीम (22) आसपास के गांवों में बाइक से दूध बेचने का काम करता था.  की देर रात मोहम्मद सलीम उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर से बाइक से घर लौट था. उस समय कोहरा भी था. कोतवाली के गांव खैरूल्लापुर के निकट  देर रात करीब आठ बजे बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई. हादसे में सलीम गंभीर घायल हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीण संग पूर्व प्रधान राजकुमार घायल को अस्पताल भेजते, उससे पहले ही सलीम की मौत हो गई. सलीम की पत्नी सुहेला परवीन, बेटे सुहेल का रो-रोकर बुरा हाल है.

बाइक फिसलने से वृद्ध समेत दो लोग घायल

सुबह गांव पदिया नंगला के पास अचानक सामने से आए युवक को बचाने के चक्कर में बाइक और अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई. दुर्घटना में बाइक सवार उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव सन्यासियोंवाला निवासी मोहम्मद याकूब पुत्र अनवार हुसैन और नाजिम पुत्र वहिद घायल हो गए.

क्षेत्र के गांव फतेहपुर नत्था के रहने वाले बाइक सवार फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को ड्यूटी से लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बिलारी के गांव फतेहपुर नत्था निवासी 32 वर्षीय हरवीर सिंह पुत्र रामवीर सिंह मुरादाबाद की एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी था. वह  की शाम मुरादाबाद से ड्यूटी करके बाइक से अपने गांव फतेहपुर नत्था को लौट रहा था. हाथीपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. हरवीर सिंह के गंभीर चोटें आईं. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जीवन की आस में सीएचसी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत होने की सूचना गांव पहुंची, भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क