Moradabad पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक को गोली मारी, भर्ती
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला बाईपास पर देर रात करीब साढ़े 9 बजे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. आरोप है कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति के इशारे पर उसे गोली मारी है. घटना के समय युवक अपनी ससुराल जा रहा था. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर पुलिस चौकी के पास रहने वाला राशिद अली(26 वर्ष) इन्वर्टर का काम करता है. आठ दिन पहले ही उसकी शादी कटघर क्षेत्र के मुस्लिमा डिग्री कॉलेज के पास रहने वाली रूबी से हुई है. राशिद के अनुसार वह पैदल ही सुसराल जा रहा था. राशिद ने बताया कि वह अनवर हाउस के थोड़ा आगे बड़ा था तभी स्कूटी पर सवार दो युवक आए ओर कहा कि तुमने जिन्हें प्लाट बेचा था उनके बकाया रुपये क्यों नहीं दिए. इसके बाद आरोपियों में से एक ने तमंचा निकाल कर गोली चला दी. बाएं हाथ पर गोली लगने से राशिद घायल हो गया. उसने बताया कि वह खुद कॉल करके पत्नी को बताया कि उसे गोली मार दी गई है. बाद में मौके पर पहुंच कर पत्नी और अन्य परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गोली कांड की सूचना पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच घायल राशिद से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है. हालांकि एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति के रुपये बकाया होने की बात घायल ने बताया है उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
जमीन का 3.75 लाख रुपये राशिद पर चल रहा है बकाया
गोली लगने से घायल हुए राशिद की पत्नी रूबी ने बताया कि उसके पति ने एक प्लाट बेचा था. प्लाट खरदीने वाले ने उस प्लाट पर 12 लाख रुपये का लोन कराया था, जो राशिद के खाते में ही आया था. रूबी ने बताया कि उसके पति ने अधिकांश रूपये खरीददार को दे दिए थे. केवल 3 लाख 75 हजार रुपये बकाया रह गए थे
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क